फोटो गैलरी

Hindi Newsजानिए 'बर्थडे ब्वॉय' जहीर खान से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

जानिए 'बर्थडे ब्वॉय' जहीर खान से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

कपिल देव के बाद टीम इंडिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज जहीर खान आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी यॉर्कर और रिवर्स स्विंग से बल्लेबाजों के मन में डर पैदा करने वाले जहीर का जन्म 07 अक्टूबर 1978 को...

जानिए 'बर्थडे ब्वॉय' जहीर खान से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 07 Oct 2015 02:43 PM
ऐप पर पढ़ें

कपिल देव के बाद टीम इंडिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज जहीर खान आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी यॉर्कर और रिवर्स स्विंग से बल्लेबाजों के मन में डर पैदा करने वाले जहीर का जन्म 07 अक्टूबर 1978 को महाराष्ट्र के अहमदनगर में हुआ था। कई दिग्गजों ने भारत के सपाट पिचों पर भी विकेट लेने की उनकी महारथ की दाद दी है।

1. जहीर ने 10 नवम्बर 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण (कैप 231) किया था।
2. उन्होंने 92 टेस्ट में 311 विकेट लिए हैं जबकि 11.94 की औसत से 1,230 रन भी बनाए हैं।
3. जहीर ने पहला वनडे मैच 3 अक्टूबर 2000 में कीनिया के खिलाफ खेला था और आखिरी वनडे श्रीलंका के खिलाफ 04 अगस्त 2012 में खेला।
4. जहीर ने 200 वनडे में 282 विकेट लिए हैं जबकि 12.00 की औसत से 792 रन भी जोड़े।
5. उन्होंने आखिरी टेस्ट मुक़ाबला 14-18 फरवरी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला।
6. भले ही जहीर खान आज टीम से बाहर हों लेकिन जवागल श्रीनाथ के संन्यास के बाद भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान उनके आसपास ही रही थी।
7. 2011 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में कौन भूल सकता है। इंग्लैंड की टीम 329 रनों का पीछा करते हुए आसान जीत की अग्रसर थी, उस समय जहीर ने दो गेंद में दो विकेट निकालकर मैच का पासा पलट दिया था और मैच टाई कराया।
8. बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने में माहिर-जहीर खान बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने में उस्ताद है।
9. इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक, पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, एडम गिलक्रिस्ट और श्रीलंका के कुमार संगकारा को जहीर ने कई बार आउट किया।
10. अभिनेत्री ईशा शरवानी के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर भी जहीर हमेशा चर्चाओं में रहे हैं। दोनों लगभग पांच साल से एक दूसरे के साथ है लेकिन शादी कब करेंगे ये अभी सामने नहीं आया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें