फोटो गैलरी

Hindi Newsथारिंडू कुशाल की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत

थारिंडू कुशाल की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत

श्रीलंका के ऑफ स्पिनर थारिंडू कुशाल की भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत की गई। आईसीसी के मुताबिक, ´मैच अधिकारियों की रिपोर्ट श्रीलंका टीम...

थारिंडू कुशाल की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत
एजेंसीWed, 02 Sep 2015 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका के ऑफ स्पिनर थारिंडू कुशाल की भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत की गई।

आईसीसी के मुताबिक, ´मैच अधिकारियों की रिपोर्ट श्रीलंका टीम प्रबंधन को दे दी गई है जिसमें कुशाल के गेंदबाजी एक्शन की वैधता पर चिंता जताई गई है।´ कुशाल ने भारत के खिलाफ तीन टेस्ट में 13 विकेट लिए जिसमें गाले में पहले टेस्ट के आठ विकेट शामिल हैं।

आईसीसी के अनुसार, ´कुशाल के गेंदबाजी एक्शन की आगे समीक्षा की जाएगी। उसे 14 दिन के भीतर टेस्ट से गुजरना होगा। टेस्ट के नतीजे आने तक वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकता है।´

उम्मीद है कि कुशाल कुछ दिन में चेन्नई आएंगे और श्री रामचंद्र यूनिवर्सिटी स्थित आईसीसी से मान्यता प्राप्त केंद्र पर अपने एक्शन में सुधार करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें