फोटो गैलरी

Hindi Newsधौनी-विराट पर बोले कपिल, 'बेटा बाप की बराबरी नहीं कर सकता'

धौनी-विराट पर बोले कपिल, 'बेटा बाप की बराबरी नहीं कर सकता'

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर दिए बयान को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आए वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली की कप्तानी की तुलना पर मंगलवार को कह दिया कि बेटा अभी...

धौनी-विराट पर बोले कपिल, 'बेटा बाप की बराबरी नहीं कर सकता'
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 03 Nov 2015 03:52 PM
ऐप पर पढ़ें

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर दिए बयान को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आए वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली की कप्तानी की तुलना पर मंगलवार को कह दिया कि बेटा अभी बाप की बराबरी नहीं कर सकता।

कपिल ने सचिन को लेकर उनके बयान के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया। लेकिन जब धौनी और विराट की कप्तानी की तुलना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई नाम न लेते हुये कहा, 'बेटा अभी बाप की बराबरी नहीं कर सकता। बाप अभी भी बाप है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि बेटा एक दिन बाप बन जाएगा।'

पूर्व भारतीय कप्तान ने कप्तानी के इस मुद्दे पर सीधे कुछ न कहते हुए अप्रत्यक्ष तौर पर बहुत कुछ कह डाला। उन्होंने साथ ही कहा, 'मुझे उम्मीद है कि विराट की कप्तानी में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगी।' सचिन को लेकर बार बार पूछे जाने पर कपिल ने दो टूक शब्दों में कहा, 'जो मुझे ठीक लगा मैंने वही कहा। सचिन पर मेरे बयान को लेकर आपको जो ठीक लगता है उसे अपने हिसाब से समझिए। लेकिन मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।'

अपने समय के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल ने मुंबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए आखिरी वनडे में भारत की करारी हार के बाद पिच को लेकर उठे विवाद में टीम इंडिया डायरेक्टर रवि शास्त्री का समर्थन करते हुए कहा, 'मैं इस मामले में पूरी तरह शास्त्री के साथ हूं। वानखेड़े की पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं था। जब सीरीज 2-2 से बराबर हो तो घरेलू टीम को ऐसी पिच मिलनी चाहिए कि घरेलू टीम सीरीज जीत सके। लेकिन आपने मेहमाननवाजी के चक्कर में ऐसी पिच बना दी कि दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज जीत गई।'

उन्होंने साथ ही कहा, 'शास्त्री की तरह मुझे भी बड़ी तकलीफ हुई थी जब दूसरी टीम ने 400 से ज्यादा का स्कोर बना लिया और हमारी टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। हमें तो ऐसी पिच बनानी चाहिए थी जो हमारे हित में हो।'

पूर्व कप्तान ने टी-20 और वनडे सीरीज में मिली हार के लिए खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'हमारे खिलाड़ियों ने अपने स्तर और क्षमता से नीचे का प्रदर्शन किया जो टीम की हार का कारण बना। खिलाड़ियों को अब टेस्ट सीरीज में अपनी क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन करना होगा।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें