फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत ने रचा इतिहास, 22 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती

भारत ने रचा इतिहास, 22 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती

रविचंद्रन अश्विन (69 रन पर चार विकेट) और इशांत शर्मा (19 रन पर तीन विकेट) की बदौलत भारत ने नाट्कीय उतार चढ़ाव से गुजरते हुए तीसरे और निर्णायक टेस्ट में पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को श्रीलंका को 117...

भारत ने रचा इतिहास, 22 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती
एजेंसीWed, 02 Sep 2015 12:55 AM
ऐप पर पढ़ें

रविचंद्रन अश्विन (69 रन पर चार विकेट) और इशांत शर्मा (19 रन पर तीन विकेट) की बदौलत भारत ने नाट्कीय उतार चढ़ाव से गुजरते हुए तीसरे और निर्णायक टेस्ट में पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को श्रीलंका को 117 रन के बड़े अंतर से हराकर 22 साल के लंबे अंतराल बाद श्रीलंकाई जमीन पर टेस्ट सीरीज जीतने का इतिहास रच दिया।
       
श्रीलंका को जीत के लिए 386 रन का लक्ष्य मिला था और मेजबान टीम कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (110) की कप्तानी पारी के बावजूद 85 ओवर में 268 रन पर सिमट गई। श्रीलंकाई टीम चायकाल तक छह विकेट पर 249 रन के स्कोर पर थी और तब लग रहा था कि मैच भारत की पकड़ से फिसलता जा रहा है लेकिन चायकाल के बाद श्रीलंका ने मात्र 19 रन जोड़कर अपने शेष चार विकेट गंवा दिए।
         
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी से आखिरी समय में अहम विकेट निकालकर मेजबान टीम को 85 ओवरों में 268 रन पर ढेर कर दिया। भारत ने इस तरह तीन टेस्टों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली जो उसकी श्रीलंकाई जमीन पर 22 साल बाद पहली टेस्ट सीरीज जीत है।
         
भारत ने श्रीलंका में आखिरी बार मोहम्मद अजहरूद्दीन की कप्तानी में वर्ष 1993 में 1-0 की जीत दर्ज की थी। भारत ने श्रीलंका में इसके बाद से चार टेस्ट सीरीज खेली हैं जिनमें वर्ष 2001 और 2008 में सीरीज हारी थी जबकि वर्ष 1997 और 2010 में सीरीज ड्रॉ रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें