फोटो गैलरी

Hindi Newsवायु सेना दिवस समारोह में शरीक हुए ‘ग्रुप कैप्टन’ सचिन

वायु सेना दिवस समारोह में शरीक हुए ‘ग्रुप कैप्टन’ सचिन

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बतौर मानद ग्रुप कैप्टन गुरुवार को वायु सेना के 83वें स्थापना दिवस समारोह में शरीक हुए। दिल्ली के करीब गाजियाबाद स्थित हिंडन एअरफोर्स बेस स्टेशन पर आयोजित इस समारोह में...

वायु सेना दिवस समारोह में शरीक हुए ‘ग्रुप कैप्टन’ सचिन
एजेंसीThu, 08 Oct 2015 01:58 PM
ऐप पर पढ़ें

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बतौर मानद ग्रुप कैप्टन गुरुवार को वायु सेना के 83वें स्थापना दिवस समारोह में शरीक हुए।

दिल्ली के करीब गाजियाबाद स्थित हिंडन एअरफोर्स बेस स्टेशन पर आयोजित इस समारोह में सचिन को खास मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया था। photo2

भारतीय वायु सेना ने सचिन को ग्रुप कैप्टन के मानद ओहदे से नवाजा है। सचिन पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें यह मानद ओहदा मिला है। photo3

सचिन वायु सेना की पोशाक में शीर्ष अधिकारियों से मिलते नजर आए। सचिन ने अपने फेसबुक पेज पर अधिकारियों के साथ तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि उन्हें वायु सेना के समर्पण पर गर्व है। photo4

सचिन ने लिखा, ‘‘मुझे वायु सेना के समर्पण पर गर्व है। हर व्यक्ति अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करता है। अनेकों बलिदानों और अतुलनीय समर्पण के लिए आप सबका धन्यवाद।’’ photo1

अपने स्थापना दिवस पर वायु सेना ने फाइटर प्लेन्स का एअर शो आयोजित किया, जिसमें सी-17 ग्लोबमास्टर, सी-130 हरक्यूलिस, एमआई-17, एमआई-35 और भारत में निर्मित सूर्यकिरण विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। सुखोई विमानों के माध्यम से इस एअर शो का समापन किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 83वीं वर्षगांठ के मौके पर वायु सेना के जवानों का अभिनंदन करते हुए कहा कि देश के लिए वायुसेना का योगदान महत्वपूर्ण है।

मोदी ने जारी बयान में कहा, ‘‘मैं वायुसेना दिवस पर अपने वायुसेना के जवानों का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने हमेशा ही अदम्य साहस और दृढ़शक्ति से देश की सेवा की है।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें