फोटो गैलरी

Hindi NewsSHOCKING! IPL-10 नीलामी में इसलिए इन्हें मिला उम्मीद से कहीं ज्यादा

SHOCKING! IPL-10 नीलामी में इसलिए इन्हें मिला उम्मीद से कहीं ज्यादा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन की नीलामी में हर साल की तरह एक बार फिर कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। फ्रेंचाइजी टीमों ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर दिल खोलकर पैसे खर्चे, जिनका नाम अ

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Feb 2017 04:42 PM

1- टी. मिल्स

मिल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने 12 करोड़ रुपये में खरीदा। मिशेल स्टार्क ने नीलामी से एक दिन पहले ही आरसीबी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था। ऐसे में आरसीबी को एक अच्छे तेज गेंदबाज की जरूरत थी। मिल्स का बेस प्राइस महज 50 लाख रुपये था।

क्यों बिके इतने महंगे?
मिल्स का इकॉनमी रेट 7.25 का है। टी-20 के हिसाब से ये काफी अच्छा इकॉनमी रेट है। उनकी गेंदबाजी की लाइन लेंथ के साथ स्पीड काफी अच्छी रहती है। मिल्स ने चार इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं, इसके अलावा बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेल चुके हैं। स्लॉग ओवरों में उनकी गेंदबाजी शानदार रही है। ऐसे में उनकी मौजूदगी में आरसीबी की गेंदबाजी को धार मिलेगी। स्लॉग ओवरों के अलावा वो पॉवर प्ले में भी शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं। आगे की स्लाइड में पढ़ें कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर पर बरसी फ्रेंचाइजी टीमों की कृपा...

TWITTER JOKES: IPL 10 के लिए नहीं बिके ईशांत,ऐसा रहा उनका रिएक्शन

SHOCKING! IPL-10 नीलामी में इसलिए इन्हें मिला उम्मीद से कहीं ज्यादा2 / 6

SHOCKING! IPL-10 नीलामी में इसलिए इन्हें मिला उम्मीद से कहीं ज्यादा

2- राशिद खान अरमान

असोसिएट देश के पांच खिलाड़ी इस बार आईपीएल नीलामी में उतारे गए। अफगानिस्तान के राशिद खान को लेकर फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होड़ लगी। राशिद का बेस प्राइस भी 50 लाख रुपये था। डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने राशिद को 4 करोड़ रुपये में खरीदा। राशिद खान लेगब्रेक गुगली गेंद फेंकते हैं। इसके अलावा लोअर ऑर्डर में कामचलाऊ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

क्यों बिके इतने महंगे?
राशिद अच्छे स्पिनर हैं। उन्होंने 21 इंटरनेशनल टी-20 मैचों में 6.14 के इकॉनमी रेट से 31 विकेट झटके हैं। अब देखना ये होगा कि क्या राशिद अपने दाम के साथ आईपीएल के आने वाले सीजन में न्याय कर पाते हैं या नहीं। आगे की स्लाइड में पढ़ें तमिलनाडु के इस गेंदबाज पर क्यों बरसा धन...

SHOCKING! IPL-10 नीलामी में इसलिए इन्हें मिला उम्मीद से कहीं ज्यादा3 / 6

SHOCKING! IPL-10 नीलामी में इसलिए इन्हें मिला उम्मीद से कहीं ज्यादा

3- टी नटराजन

25 वर्षीय टी नटराजन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा। 10 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले नटराजन पर इतनी बोली लगेगी, ये शायद ही किसी ने सोचा होगा। लेफ्ट आर्म मीडियम गेंदबाजी करने वाले नटराजन का प्रदर्शन डोमेस्टिक सर्किट पर अच्छा रहा है। उनके पास एक्सपीरियंस काफी कम है लेकिन गेंदबाजी में दम है।

क्यों बिके इतने महंगे?
नीलामी में जब नटराजन 3 करोड़ में बिके तो काफी लोग दंग रह गए थे। नटराजन ने 9 फर्स्ट क्लास और पांच टी-20 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम पर 27 विकेट दर्ज हैं। उनके लिये सबसे बड़ा बदलाव पिछले साल आया जब शुरुआती तमिलनाडु प्रीमियर लीग में डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा जिससे वह आईपीएल अधिकारियों की नजरों में आए। चेन्नई क्लब में दो साल के निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें रणजी ट्रॉफी 2015—2016 में जगह दिलाई। उनके गेंदबाजी वैरिएशन और यॉर्कर फेंकने की क्षमता से उन्हें तमिलनाडु का मुस्तफिजुर रहमान बुलाया जाता है। नटराजन की बोली के बाद आर अश्विन ने कुछ ऐसा ट्वीट किया...

आगे की स्लाइड में पढ़ें अनिकेत चौधरी पर आरसीबी ने क्यों खर्चे इतने रुपये...

SHOCKING! IPL-10 नीलामी में इसलिए इन्हें मिला उम्मीद से कहीं ज्यादा4 / 6

SHOCKING! IPL-10 नीलामी में इसलिए इन्हें मिला उम्मीद से कहीं ज्यादा

4- अनिकेत चौधरी

अनिकेत का बेस प्राइस भी 10 लाख रुपये ही था। अनिकेत ने अपनी तेज गेंदबाजी से काफी नाम बटोरा है। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल चुके अनिकेत इस बार नीलामी के बाद आरसीबी के हिस्से में आ गए हैं। अनिकेत अच्छे वैरिएशन के साथ तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। स्पीड के मामले में उन्होंने सबको प्रभावित किया है।

क्यों बिके इतने महंगे?
इंडिया-ए की तरफ से उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में चार विकेट झटके थे। एक और खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की तैयारी पुख्ता कराने के लिए अनिकेत को नेट्स पर गेंदबाजी कराई गई। अनिकेत 26 टी-20 मैचों में 33 विकेट ले चुके हैं। उनका इकॉनमी रेट भी 8 से नीचे रहा है। आगे की स्लाइड में पढ़ें पांचवां वो खिलाड़ी कौन है...

SHOCKING! IPL-10 नीलामी में इसलिए इन्हें मिला उम्मीद से कहीं ज्यादा5 / 6

SHOCKING! IPL-10 नीलामी में इसलिए इन्हें मिला उम्मीद से कहीं ज्यादा

5- कृष्णप्पा गोथम

ऑलराउंडर कृष्णप्पा का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था। मुंबई इंडियन्स ने उन्हें दो करोड़ रुपये में खरीदा। दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ वो राइट-आर्म ऑफब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं। गोथम ने हाल के दिनों में डोमेस्टिक सर्किट पर अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि वो इतने महंगे बिकेंगे, इसकी शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी।

क्यों बिके इतने महंगे?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में हुए प्रैक्टिस मैच में इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए गोथम ने एक ही पारी में चार ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। 68 गेंदों पर चार छक्के और 10 चौके की मदद से उन्होंने 74 रनों की पारी खेली थी। 20 टी-20 मैचों में गोथम 205 रन बना चुके हैं और 16 विकेट झटक चुके हैं। इकॉनमी रेट उनका 7.01 का है।

SHOCKING! IPL-10 नीलामी में इसलिए इन्हें मिला उम्मीद से कहीं ज्यादा6 / 6

SHOCKING! IPL-10 नीलामी में इसलिए इन्हें मिला उम्मीद से कहीं ज्यादा