फोटो गैलरी

Hindi Newsक्रिकेट के 10 ऐसे रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़पाना होगा 'नामुमकिन'

क्रिकेट के 10 ऐसे रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़पाना होगा 'नामुमकिन'

क्रिकेट अनिश्चतिताओं का खेल है, और इसमें कुछ भी हो सकता है। आखिरी गेंद फेंके जाने तक मैच का फैसला पलट सकता है। कोई भी टीम कभी मजबूत तो कभी कमजोर हो जाती है। इस खेल की खासियत ही यही है कि यह आपके किसी...

क्रिकेट के 10 ऐसे रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़पाना होगा 'नामुमकिन'
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 28 Jul 2016 01:55 PM
ऐप पर पढ़ें

क्रिकेट अनिश्चतिताओं का खेल है, और इसमें कुछ भी हो सकता है। आखिरी गेंद फेंके जाने तक मैच का फैसला पलट सकता है। कोई भी टीम कभी मजबूत तो कभी कमजोर हो जाती है। इस खेल की खासियत ही यही है कि यह आपके किसी भी अनुमान को झूठा साबित कर सकता है।

क्रिकेट के इसी खेल में नए रिकॉर्ड्स का बनना और पुराने रिकॉर्ड्स का टूटना आम बात है। मौजूदा दौर में हर मैच में नए रिकॉर्ड्स बनते हैं और पुराने टूटते हैं। अपने देश में क्रिकेट खेल से ज्यादा लोगों का 'धर्म' जैसा बन चुका है। लेकिन क्या आप क्रिकेट से जुड़े कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं जो सच में अविश्वसनीय हैं और उन्हें तोड़ पाना नामुमकिन सा लगता है।

क्रिकेट के ऐसे ही 10 रिकॉर्ड्स जिन्हें जानकर आपका सिर चकरा सकता है-

1- क्रिकेट में एक पारी में 1000 से ज्यादा रन बन चुके हैं। 24 दिसंबर 1926 को शेफील्ड शील्ड गेम में विक्टोरिया टीम ने 1107 रन बनाए थे। न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने यह स्कोर बनाया। जो आज तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है। इसके अलावा विक्टोरिया इकलौती ऐसी टीम है जिसने दो बार 1000 से ज्यादा रन एक पारी में बनाए हैं। 2 फरवरी 1923 को उसने तस्मानिया के खिलाफ 1059 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम पर दर्ज है। श्रीलंका ने कोलंबो टेस्ट में 1997 में भारत के खिलाफ 6 विकेट पर 952 रनों पर पारी घोषित की थी।

2- एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम पर दर्ज है। उन्होंने 1928-29 में एशेज सीरीज में 974 रन बनाए थे। इंग्लैंड में खेली गई इस सीरीज में उनके बल्ले ने रन पर रन उगले। ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में 8 और 131, लॉर्ड्स में 254 और 1, हीडिंग्ले में 334, मैनचेस्टर में 14 और ओवल में 232 रनों की पारी खेली थी। अभी तक इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं पाया है।

3- इंग्लैंड के लेफ्ट-आर्म स्पिनर डेडली वेरिटी के नाम पर गेंदबाजी का एक जादुई आंकड़ा दर्ज है और वो है 10/10। मतलब 10 रन देकर 10 विकेट। उन्होंने यह कारनामा यॉर्कशर की तरफ से खेलते हुए किया था। 1932 में नॉटिंघमशर के खिलाफ घरेलू मैदान पर उन्होंने 10 रन देकर 10 विकेट लिए थे। नॉटिंघमशर का स्कोर बिना विकेट खोए 44 रन से 67 पर ऑलआउट हो गया था। उन्होंने 19.4 ओवर में 16 मेडन ओवर फेंके थे। वेरिटी ने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा दो बार किया है।

4- जिम लेकर के नाम तो सबने सुना ही और यह भी जानते हैं कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड सबसे पहले अपने नाम किया था। उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी तो अनिल कुंबले ने कर ली लेकिन एक और रिकॉर्ड है जिसके आस-पास अभी तक कोई गेंदबाज नहीं पहुंच सका है। मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने एक मैच में 19 विकेट झटके थे। पहली पारी में 37 रन देकर 9 विकेट और दूसरी पारी में 53 रन देकर परफेक्ट 10। यह रिकॉर्ड 1956 में बना था और तब से सुरक्षित है।

5- रिकॉर्ड्स की बात हो और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम ना लिया जाए ऐसा होना नामुमकिन सा है। बैटिंग के कुछ ही रिकॉर्ड्स ऐसे हैं जो तेंदुलकर के नाम पर दर्ज नहीं हैं। तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी की सेंचुरी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 सेंचुरी के साथ 15,921 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 18,426 रन ठोके हैं, जिसमें 49 सेंचुरी शामिल हैं। उनके रिकॉर्ड्स के फिलहाल आस-पास तक कोई बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है।

6- श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट का रिकॉर्ड दर्ज है। तीनों फॉरमैट मिलाकर मुरलीधरन ने कुल 1347 विकेट झटके हैं। इनमें से 800 विकेट उन्होंने टेस्ट और 534 विकेट वनडे में लिए हैं। टी-20 में उन्होंने 13 विकेट झटके हैं। मुरलीधरन के बाद इस लिस्ट में शेन वार्न इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 1000 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लिए हैं। वार्न ने 1001 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं।

7- टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छा बैटिंग औसत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम पर नहीं है। वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी गैंटीयूम का टेस्ट औसत 112 का है। 1948 में एंडी ने इकलौते टेस्ट में इतने रन बनाए थे। अब इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना तो सच में नामुमकिन सा है।

8- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने लंबे समय तक टेस्ट खेला और उनका औसत करीब 100 का है। ब्रैडमैन ने 99.94 की औसत से 6,996 टेस्ट रन बनाए हैं।

9- फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ऑलराउंडर रिकॉर्ड ऐसा है जो आपके होश उड़ाने के लिए काफी है। इंग्लैंड के विलफ्रेड रोड्स ने 58 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इनके नाम पर करीब 40,000 रन और 4000 विकेट का रिकॉर्ड दर्ज है। 1110 फर्स्ट क्लास मैचों में इस ऑलराउंडर ने 39,969 बनाए हैं और 4204 विकेट झटके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड भी रोड्स के नाम पर है।

10- वनडे और टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ ही बना है। टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में बेंगलुरु टेस्ट में भारत ने 76 एक्स्ट्रा रन दिए थे। 35 बाई, 26 लेग बाई, 15 नोबॉल के साथ भारतीय गेंदबाजों ने यह आंकड़ा छुआ था। चौंकाने वाली बात यह थी कि इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने एक भी वाइड गेंद नहीं फेंकी थी। वहीं वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 7 जनवरी 1989 को वेस्टइंडीज ने 59 एक्स्ट्रा रन दिए थे। 20 मई 1999 को स्कॉटलैंड ने  पाकिस्तान के खिलाफ ही 59 एक्स्ट्रा रन दिए थे।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें