फोटो गैलरी

Hindi News#INDvNZ: पढ़िए कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के 5 टर्निंग प्वाइंट्स

#INDvNZ: पढ़िए कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के 5 टर्निंग प्वाइंट्स

  भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्र अश्विन के रिकॉर्ड गेंदबाजी के चलते कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया अब जीत से महज 6 विकेट दूर है। भारत ने अप

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 25 Sep 2016 05:59 PM

 

भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्र अश्विन के रिकॉर्ड गेंदबाजी के चलते कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया अब जीत से महज 6 विकेट दूर है। भारत ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 377 रन पर समाप्त घोषित करके न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिये 434 रन का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 93 रन बनाए हैं। वह अभी लक्ष्य से 341 रन पीछे है। स्टंप उखड़ने के समय ल्यूक रोंची 38 और मिशेल सैंटनर आठ रन पर खेल रहे थे।  

आगे की स्लाइड में पढ़िए मैच के 5 टर्निंग प्वाइंट्स

#INDvNZ: पढ़िए कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के 5 टर्निंग प्वाइंट्स1 / 6

#INDvNZ: पढ़िए कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के 5 टर्निंग प्वाइंट्स

 

अश्विन के जाल में उलझे कीवी बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिये अश्विन का सामना करना मुश्किल रहा जिन्होंने अब तक 68 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। पारी के चौथे ही ओवर में अश्विन ने न्यूजीलैंड के दोनों ओपनरों को निपटा दिया। अश्विन ने मार्टिन गप्टिल को सिली पाइंट पर मुरली विजय के हाथों कैच कराया और इसी ओवर में टॉम लाथम को पगबाधा कर दिया। गप्टिल खाता नहीं खोल सके जबकि लाथम ने दो रन बनाए।

#INDvNZ: पढ़िए कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के 5 टर्निंग प्वाइंट्स2 / 6

#INDvNZ: पढ़िए कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के 5 टर्निंग प्वाइंट्स

 

फॉर्म में वापस लौटे रोहित 

लंबे समय फिफ्टी को तरस रहे रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के स्पिनरों के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। पहली पारी में 35 रन बनाने वाले रोहित ने दूसरी पारी में नाबाद 68 रनों की पारी खेली। उन्होंने 93 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके जड़े। उन्होंने रहाणे (40) के साथ 49 जबकि जडेजा के साथ नाबाद 100 रनों की साझेदारी निभाई।

#INDvNZ: पढ़िए कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के 5 टर्निंग प्वाइंट्स3 / 6

#INDvNZ: पढ़िए कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के 5 टर्निंग प्वाइंट्स

 

बॉलिंग के बाद बल्लेबाजी में चमके जडेजा

पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले जडेजा को कप्तान कोहली ने अश्विन और साहा से ऊपर बल्लेबाजी करने भेजा। जडेजा ने कप्तान को निराश नहीं किया। उन्होंने 58 गेंदों में तीन छक्के और दो चौके की मदद से ताबड़तोड़ 50 रन जड़े। टेस्ट मैचों में यह जडेजा की दूसरी फिफ्टी है।

#INDvNZ: पढ़िए कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के 5 टर्निंग प्वाइंट्स4 / 6

#INDvNZ: पढ़िए कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के 5 टर्निंग प्वाइंट्स

 

नहीं चले न्यूजीलैंड के बॉलर्स

पहली पारी की तरह न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलर्स कुछ छाप छोड़ने में असफल रहे। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर को कोई सफलता नहीं मिली। जबकि कीवी स्पिनर्स रन रोकने के साथ विकेट लेने के मामले में असहाय दिखे। न्यूजीलैंड के गेंदबाज दूसरी पारी में सिर्फ पांच विकेट लेने में सफल रहे। 

#INDvNZ: पढ़िए कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के 5 टर्निंग प्वाइंट्स5 / 6

#INDvNZ: पढ़िए कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के 5 टर्निंग प्वाइंट्स

 

अश्विन के 200 विकेट पूरे 

अपना 37वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे किए। वह ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट (36 मैच) के बाद सबसे कम मैचों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी बने। अश्विन ने विलियमसन को टर्न लेती गेंद पर छकाकर पगबाधा आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए। 

#INDvNZ: पढ़िए कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के 5 टर्निंग प्वाइंट्स6 / 6

#INDvNZ: पढ़िए कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के 5 टर्निंग प्वाइंट्स