फोटो गैलरी

Hindi Newsरांची टेस्ट में खलेगी धौनी की कमी, टीम को उम्मीद- उत्साह बढ़ाने आएंगे

रांची टेस्ट में खलेगी धौनी की कमी, टीम को उम्मीद- उत्साह बढ़ाने आएंगे

'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धौनी के होम ग्राउंड पर 16 मार्च से पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट के पहले...

रांची टेस्ट में खलेगी धौनी की कमी, टीम को उम्मीद- उत्साह बढ़ाने आएंगे
एजेंसीWed, 15 Mar 2017 10:37 AM
ऐप पर पढ़ें

'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धौनी के होम ग्राउंड पर 16 मार्च से पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट के पहले धौनी को याद किया। उन्होंने कहा कि धौनी शानदार खिलाड़ी और कप्तान रहे हैं और टीम को उनके गृहनगर रांची में मैदान पर उनकी कमी बेहद खलेगी। 

रांची धौनी का गृहनगर है जहां पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन हो रहा है। कोच कुंबले ने धौनी को याद करते हुए कहा, 'यहां पहली बार टेस्ट का आयोजन हो रहा है और टीम धौनी के बिना यहां खेलेगी। धौनी एक शानदार खिलाड़ी होने के साथ साथ बेहतरीन कप्तान रहे हैं और टीम को यहां उनकी कमी निश्चित रूप से खलेगी।'

तो ऐसे धौनी के 'घर' में विराट और विराट के 'घर' में धौनी होंगे कप्तान
              
कुंबले ने कहा, 'धोनी की उपस्थिति हमेशा से खिलाड़ियों के लिये प्रेरणादायी रही है और हमें बेहद खुशी होगी यदि धौनी यहां तीसरे टेस्ट के दौरान आएं और टीम का उत्साह बढ़ायें। प्रशंसकों से भी हम यही उम्मीद कर रहे हैं कि वे भारी संख्या में स्टेडियम में पहुंचकर इस ऐतिहासिक मौके पर खिलाड़यिों का उत्साहवर्धन करेंगे।'
                
उल्लेखनीय है कि टेस्ट और कप्तानी को अलविदा कह चुके धौनी इस समय विजय हजारे ट्राफी क्रिकेट टूनार्मेंट में अपनी टीम झारखंड का नेतृत्व कर रहे हैं जिसे बुधवार को दिल्ली में विदर्भ से क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेलना है।

सांप का सिर कुचलने के बाद नाथन लायन का एक और विवादित बयान बोले...

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें