फोटो गैलरी

Hindi Newsबंदगांव के चाकी में नक्सलियों ने साटे पोस्टर

बंदगांव के चाकी में नक्सलियों ने साटे पोस्टर

पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव प्रखंड के चाकी बाजार में सोमवार को नक्सलियों (भाकपा माओवादी) ने पोस्टर साटकर नक्सलबाड़ी क्रांतिकारी सत्र किसान आंदोलन की 50वीं वर्षगांठ 23 से 29 मई तक मनाने की अपील की है।...

बंदगांव के चाकी में नक्सलियों ने साटे पोस्टर
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 16 May 2017 02:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव प्रखंड के चाकी बाजार में सोमवार को नक्सलियों (भाकपा माओवादी) ने पोस्टर साटकर नक्सलबाड़ी क्रांतिकारी सत्र किसान आंदोलन की 50वीं वर्षगांठ 23 से 29 मई तक मनाने की अपील की है। इधर, सूचना मिलने के बाद टेबो पुलिस ने पोस्टरों को जब्त कर लिया है। नक्सलियों ने आत्मसमर्पण का विरोध करने की अपील की है। पोस्टर साटने के बाद क्षेत्र में दहशत देखा जा रहा है। पुलिस पोस्टर व बैनरों जब्त कर जांच पड़ताल कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें