फोटो गैलरी

Hindi Newsमुगलसराय : लेखपाल के धमकी पर अधिवक्ताओं ने मचाया हो-हल्ला

मुगलसराय : लेखपाल के धमकी पर अधिवक्ताओं ने मचाया हो-हल्ला

मुगलसराय तहसील में शनिवार को अधिवक्ताओं ने जमकर हो हल्ला किया। न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर तीन लेखपाल पर कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। आरोप लगाया कि बीते शुक्रवार की दोपहर अधिवक्ता...

मुगलसराय : लेखपाल के धमकी पर अधिवक्ताओं ने मचाया हो-हल्ला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 03 Dec 2016 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मुगलसराय तहसील में शनिवार को अधिवक्ताओं ने जमकर हो हल्ला किया। न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर तीन लेखपाल पर कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। आरोप लगाया कि बीते शुक्रवार की दोपहर अधिवक्ता निजामुद्दीन का किसी कागजात के अग्रसारण को लेकर एक लेखपाल से कहासुनी हो गई। इस दौरान लेखपाल ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर जान से मारने की धमकी दी। एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने आक्रोशित अधिवक्ताओं कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। वही हो हल्ला के कारण वादकारियों को काफी फजीहत हुई।अधिवक्ताओं ने बताया कि किसी भी कागजात के अग्रसारण के लिए लेखपाल टालमटोल करते है। इससे वादकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते शुक्रवार को अधिवक्ता निजामुद्दीन से दो लेखपाल से कागजात अग्रसारण को लेकर कहासुनी होने लगी। आरोप है कि इस दौरान तीसरे लेखपाल ने आकर अपशब्द कहते हुए अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर जान से मारने की धमकी दी। चेताया कि यदि जल्द ही तीनों लेखपालों का स्थानांतरण व रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त नहीं किया गया तो अधिवक्ता आंदोलन को बाध्य होंगे। वहीं लेखपालों ने बताया कि आये दिन अपनी बात मनवाने के लिए उक्त अधिवक्ता अनावश्यक दवाब बनता है। एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर की जा रही है। हो-हल्ला मचाने वालों में स्वामीनाथ पाठक, सुधीर स्िंाह, फिरोज अहमद, मनोज गुप्ता, इमरान, जय प्रकाश यादव, संजीव यादव, बीरेंद्र यादव, अमोद पाठक, मानस्िंाह, अभिषेक, अयोध्या तिवारी, अनिल, राजेश गुप्ता आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें