फोटो गैलरी

Hindi Newsचम्पावत में कन्यापूजन कर श्रद्धालुओं ने की नव दुर्गा की उपासना

चम्पावत में कन्यापूजन कर श्रद्धालुओं ने की नव दुर्गा की उपासना

मंगलवार को चैत्र नवरात्र की अष्टमी और नवमी तिथि एक साथ पड़ने से मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने विधि-विधान से कन्या पूजन किया और मां महागौरी एवं सिद्धिदात्री के स्वरूप की पूजा...

चम्पावत में कन्यापूजन कर श्रद्धालुओं ने की नव दुर्गा की उपासना
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 04 Apr 2017 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को चैत्र नवरात्र की अष्टमी और नवमी तिथि एक साथ पड़ने से मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने विधि-विधान से कन्या पूजन किया और मां महागौरी एवं सिद्धिदात्री के स्वरूप की पूजा अर्चना की। मंदिरों के साथ घरों में भी कन्या पूजन की होड़ लगी रही। मंदिरों में दुर्गासप्तशती एवं सुंदरकाण्ड पाठ का भी आयोजन किया गया। नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही मंदिरों में दर्शन और पूजा अर्चना के लिए भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गईं थी। जिला मुख्यालय के मां हिंग्लादेवी, गोल्ज्यू, नागनाथ, बालेश्वर, क्रांतेश्वर, डिप्टेश्वर, मानेश्वर समेत सभी मंदिरों में देवी और देवताओं का श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजन किया गया। लोगों ने अपने घरों के साथ विभिन्न मंदिरों में कन्यापूजन कर नौ दिनों से चले आ रहे व्रत का पारायण किया। कई लोगों ने दुर्गाशप्तसती पाठ और सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन भी कराया। मंगलवार को अष्टमी और नवमी तिथि एक साथ पड़ने से कई लोगों ने व्रत का पारायण किया तो कई लोग बुधवार को कन्यापूजन के साथ व्रत का पारायण करेंगे। देवीधुरा में चम्पावत जिले के अलावा अल्मोड़ा और नैनीताल से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां वाराही देवी की पूजा की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें