फोटो गैलरी

Hindi Newsपाटी के मतदाताओं पर टिकी हार-जीत की गणित

पाटी के मतदाताओं पर टिकी हार-जीत की गणित

विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों की हार-जीत के गणित का खेल थमा नहीं है। शनिवार को हार-जीत के इस आकलन में पाटी ब्लाक चर्चा में रहा। टी-स्टालों और पान की दुकानों में चल...

पाटी के मतदाताओं पर टिकी हार-जीत की गणित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 18 Feb 2017 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों की हार-जीत के गणित का खेल थमा नहीं है। शनिवार को हार-जीत के इस आकलन में पाटी ब्लाक चर्चा में रहा। टी-स्टालों और पान की दुकानों में चल रही हार-जीत की गपशप में लोहाघाट विधान सभा सीट पर कभी चाय चौपाल में लोग कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा को आगे बता रहे हैं। आश्चर्य की बात यह रही कि चम्पावत के वोटर अपने विधान सभा सीट का जिक्र करने के बजाए लोहाघाट सीट पर हार जीत का गणित बैठाते रहे। लोहाघाट नगर समेत ग्रामीण इलाकों में भी चुनावी चकल्लस का दौर दिनभर जारी रहा। कांग्रेस समर्थक जहां पार्टी प्रत्याशी को बाराकोट क्षेत्र से लीड मिलने का दावा कर रहे थे वहीं भाजपा समर्थक लोहाघाट ब्लाक से आगे रहने का दम ठोंक रहे थे। लगभग यही चर्चा आम लोगों की जुबान पर भी थी। दोनों ब्लाकों से हार-जीत का गणित फिट नहीं बैठा तो सारी चर्चा पाटी ब्लाक में आकर टिक गई। भाजपाई और कांग्रेसी दोनों यहां से भी लीड लेने का दावा करते रहे। कांग्रेसियों का आंकलन यहां से तीन हजार वोट से लीड करने का था तो भाजपाई पांच हजार से अधिक वोटों की लीड का दावा कर रहे थे। शुक्रवार को कुछ साइलेंट वोटरों का मुंह भी खुला। उन्होंने इस बात को माना कि लोहाघाट और बाराकोट ब्लाक में कांग्रेस और भाजपा को लगभग बराबर वोट मिल रहे हैं। हार-जीत का पूरा समीकरण पाटी ब्लाक के मतदाताओं पर निर्भर है। कुछ लोगों का कहना है कि पिछले दिनों पाटी में हुई राजनैतिक उथल-पुथल का लाभ भाजपा को मिलेगा। कुछ लोगों का कहना है कि इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें