फोटो गैलरी

Hindi Newsचार पीएचसी प्रभारियों से मांगा स्पष्टीकरण

चार पीएचसी प्रभारियों से मांगा स्पष्टीकरण

उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इसमें बड़ाजामदा, झींकपानी, टोन्टो तथा चक्रधरपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों...

चार पीएचसी प्रभारियों से मांगा स्पष्टीकरण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 12 Nov 2016 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इसमें बड़ाजामदा, झींकपानी, टोन्टो तथा चक्रधरपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से खराब प्रदर्शन के कारण स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अधीनस्थ स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। एंटी नोडल केयर तथा पोस्ट नोडल केयर में स्वास्थ्य उपकेंद्र के कर्मियों को स्पष्टीकरण के साथ वेतन बंद करने के लिए कहा गया। खूंटपानी सीएचसी तथा शिविर को चौबीसों घंटे चलाने का निर्देश दिया गया। सोनुवा जनता दरबार में लगाए गए दिव्यांग जांच शिविर में निरीक्षण के दौरान स्टाल पर कोई चिकित्सक नहीं मिलने के कारण वहां प्रतिनियुक्त चिकित्सकों के स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। मंझारी प्रखंड में मलेरिया पाजीटिव पाए जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को हिदायत दी गई कि जांच तथा दवा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में सीएस,डीपीएम ,सभी प्रभारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें