फोटो गैलरी

Hindi News15 पेटी अवैध शराब जब्त, 8 पर मामला दर्ज

15 पेटी अवैध शराब जब्त, 8 पर मामला दर्ज

पांड्रासाली ओपी अंर्तगत दोपाई गांव स्थित बाजार टांड में लगे छऊ मेला में छापामारी कर पुलिस ने 15 पेटी विभिन्न प्रकार के अवैध विदेशी शराब जब्त किया है। इस मामले में। 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया...

15 पेटी अवैध शराब जब्त, 8 पर मामला दर्ज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 27 May 2017 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

पांड्रासाली ओपी अंर्तगत दोपाई गांव स्थित बाजार टांड में लगे छऊ मेला में छापामारी कर पुलिस ने 15 पेटी विभिन्न प्रकार के अवैध विदेशी शराब जब्त किया है। इस मामले में। 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुफस्सिल थाना में पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोपाई में लगे मेला में अवैध रूप से विदेशी शराब बेचा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता के निर्देश पर पांडगासाली और मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम बनायी गई। दोनों संयुक्त रूप से मेले में लगे स्टोलों में पहुचे। पुलिस को देख्ते ही दुकानदार भाग गया। छापामारी कर 15 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया। डीएसपी ने बताया कि मेले का संचालन करने वाली कमेंटी के लोगो ने शराब बेचने वालों का सर्मथन करते हुए पुलिस के साथ उलझने लगे। पुलिस को काम करने में बाधा पहुंचाया गया। इससे संचालन कमेटी के आठ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसमें जनक सामंता,कालीदास साण्डिल,कोंदा गोप,पाण्डू गोप, अरविन्द सामंता,लाल सिंह सामंता,बहादुर साण्डिल और डॉक्टर सामंता उर्फ गुवा सामंता शामिल हैं। छापामारी दल में मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह , पंड्राशाली ओपी प्र्भारी नीतिन कुमार सिंह, पीसीआर केपदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक तनवीर हसन सअनि बैद्यनाथ साहसमेत पुलिस बल के जवान शामिल थे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें