फोटो गैलरी

Hindi Newsकालाधन जांच दल का बजट 10 फीसदी बढ़ा

कालाधन: जांच दल का बजट 10 फीसदी बढ़ा

काले धन पर विशेष जांच दल (एसआईटी) के बजटीय आवंटन में लगभग 10 फीसदी की वृद्धि की गई है ताकि वह अपने बुनियादी ढांचे का विस्तार कर सके तथा साजो-सामान खरीद सके। संसद में शनिवार को पेश आम बजट में वित्त...

कालाधन: जांच दल का बजट 10 फीसदी बढ़ा
एजेंसीSat, 28 Feb 2015 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

काले धन पर विशेष जांच दल (एसआईटी) के बजटीय आवंटन में लगभग 10 फीसदी की वृद्धि की गई है ताकि वह अपने बुनियादी ढांचे का विस्तार कर सके तथा साजो-सामान खरीद सके। संसद में शनिवार को पेश आम बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एसआईटी को 2015-16 के लिए 45.39 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। गत वित्त वर्ष में एसआईटी को 41.34 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।

एसआईटी के चेयरमैन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एम बी शाह तथा वाइस चेयरमैन अरिजित पसायत हैं। इसके 11 सदस्यों में प्रमुख जांच व प्रवर्तन एजेंसियों के आला अफसर शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार ने पिछले साल एसआईटी को अधिसूचित किया था। यह काले धन के खिलाफ भारत की लड़ाई की अगुवाई कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें