फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स 96 अंक चढ़कर फिर 26,000 अंक के पार

सेंसेक्स 96 अंक चढ़कर फिर 26,000 अंक के पार

बंबई शेयर बाजार में पिछले तीन सत्रों में पहली बढ़त दर्ज की गई तथा सेंसेक्स 96 अंक के उछाल के साथ एक बार फिर 26,000 अंक के स्तर को पार कर गया। भारती एयरटेल की अगुवाई में बड़ी कंपनियों के शेयरों में...

सेंसेक्स 96 अंक चढ़कर फिर 26,000 अंक के पार
एजेंसीWed, 30 Jul 2014 05:14 PM
ऐप पर पढ़ें

बंबई शेयर बाजार में पिछले तीन सत्रों में पहली बढ़त दर्ज की गई तथा सेंसेक्स 96 अंक के उछाल के साथ एक बार फिर 26,000 अंक के स्तर को पार कर गया। भारती एयरटेल की अगुवाई में बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स में लाभ दर्ज हुआ।

डेरिवेटिव खंड के मासिक निपटान से पहले बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 25,850.04 अंक के स्तर तक नीचे चला गया। अंत में सेंसेक्स 96.19 अंक या 0.37 फीसदी के लाभ के साथ 26,087.42 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्च स्तर 26,113.48 अंक भी छुआ। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 280.62 अंक की गिरावट आई थी।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 42.70 अंक या 0.55 प्रतिशत सुधरकर 7,791.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,707.60 से 7,798.70 अंक के दायरे में रहा। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 81.9 अंक लुढ़का था।

सेंसेक्स व निफ्टी में बढ़त में मुख्य योगदान भारती एयरटेल का रहा। उत्साहजनक तिमाही नतीजों के बाद कंपनी का शेयर 5 प्रतिशत तक चढ़ गया। आईटीसी लि़ व डॉ रेडडीज लैब के शेयरों में भी लाभ रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 लाभ व 7 नुकसान में रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें