फोटो गैलरी

Hindi Newsशीर्ष 8 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 72,259 करोड़ रुपये बढ़ा

शीर्ष 8 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 72,259 करोड़ रुपये बढ़ा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 72,259 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई जिसमें सबसे अधिक फायदा आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी व एसबीआई को हुआ। आईटीसी...

शीर्ष 8 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 72,259 करोड़ रुपये बढ़ा
एजेंसीSun, 20 Jul 2014 11:13 AM
ऐप पर पढ़ें

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 72,259 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई जिसमें सबसे अधिक फायदा आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी व एसबीआई को हुआ। आईटीसी और इन्फोसिस को छोड़कर बाकी आठ कंपनियों ने शुक्रवार को समाप्त हुए सप्ताह में अपने बाजार पूंजीकरण में वृद्धि दर्ज की। इनमें टीसीएस, आरआईएल, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी शामिल हैं।
   
बीते सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 14,089.32 करोड़ रुपये बढ़कर 1,70,802.78 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 12,362.68 करोड़ रुपये बढ़कर 3,51,117.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसबीआई का एमकैप 10,444.55 करोड़ रुपये बढ़कर 1,91,230.96 करोड़ रुपये रहा, जबकि लार्सन एंड टुब्रो का बाजार पूंजीकरण 10,348.99 करोड़ रुपये बढ़कर 1,56,411.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें