फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स 161 अंक बढ़कर बंद हुआ

सेंसेक्स 161 अंक बढ़कर बंद हुआ

वैश्विक बाजार में लगभग पूरे सप्ताह रहे उथल-पुथल के बीच अमेरिका में जारी आर्थिक विकास के मजबूत आंकड़ों से उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली की बदौलत शेयर बाजार करीब आधी फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ...

सेंसेक्स 161 अंक बढ़कर बंद हुआ
एजेंसीFri, 28 Aug 2015 06:39 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक बाजार में लगभग पूरे सप्ताह रहे उथल-पुथल के बीच अमेरिका में जारी आर्थिक विकास के मजबूत आंकड़ों से उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली की बदौलत शेयर बाजार करीब आधी फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ लगातार दूसरे दिन तेजी पर बंद हुआ।

चीन सरकार के अपने बाजार को सहारा देने के लिए की गई कोशिशों से एशियाई बाजारों में आई तेजी के सहारे शुरुआती मजबूती बरकरार रखते हुए बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 161.19 अंक अर्थात 0.61 प्रतिशत बढ़कर 26392.38 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 53 अंक यानि 0.67 प्रतिशत की बढ़त लेकर 8000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 8001.95 अंक पर बंद हुआ।

निवेशकों की निवेशधारणा मजबूत होने से सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। साथ ही चीन सरकार के अपने बाजार में आS भूचाल को थामने के उद्देश्य से ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक कटौती के बाद अब पेंशन फंड के जरिS शेयर बाजार और अन्य परिसंपत्तियों में 313.05 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा से एशियाई बाजारों की तेजी से घरेलू शेयर बाजार को बढ़त बनाने में मदद मिली।

विदेशी बाजारों में तेजी रही। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.14 प्रतिशत, जापान का निक्की 3.03 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.56 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 4.9० प्रतिशत चढ़ा। वहीं, हांगकांग का हैंगसैंग 1.04 प्रतिशत उतर गया। इस दौरान बैंकिंग, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी समूह की गिरावट को छोड़कर कैपिटल गुड्स, पावर, एफएमसीजी, पीएसयू, धातु, तेल एवं गैस, ऑटो, आईटी और टेक समूहों के शेयरों में 0.20 प्रतिशत से 1.76 प्रतिशत तक की तेजी रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें