फोटो गैलरी

Hindi Newsशेयर बेचकर 10,000 करोड़ जुटाएगा एचडीएफसी बैंक

शेयर बेचकर 10,000 करोड़ जुटाएगा एचडीएफसी बैंक

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने शेयर बिक्री से 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव किया है। बैंक इस राशि का इस्तेमाल अपने विकास पर करेगा। बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बैंक ने कहा है कि 19 मई को...

शेयर बेचकर 10,000 करोड़ जुटाएगा एचडीएफसी बैंक
एजेंसीTue, 20 May 2014 05:07 PM
ऐप पर पढ़ें

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने शेयर बिक्री से 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव किया है। बैंक इस राशि का इस्तेमाल अपने विकास पर करेगा। बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बैंक ने कहा है कि 19 मई को हुई उसकी बोर्ड की बैठक में बैंक की इक्विटी शेयर पूंजी में 10,000 करोड़ रुपये की वृद्धि के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने का फैसला किया गया।

फिलहाल बैंक का बाजार पूंजीकरण 1.96 लाख करोड़ रुपये है। मार्च, 2014 के अंत तक बैंक की चुकता पूंजी 479.81 करोड़ रुपये थी। जनवरी-मार्च-2013-14 की तिमाही में एचडीएफसी बैंक ने 2,326.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 23.1 प्रतिशत अधिक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें