फोटो गैलरी

Hindi Newsदेश में 29 फीसदी महिलाएं आर्थिक रूप से सक्रिय

देश में 29 फीसदी महिलाएं आर्थिक रूप से सक्रिय

भारत में 80 फीसदी पुरुषों के मुकाबले सिर्फ 29 फीसदी महिलाएं आर्थिक रूप से सक्रिय हैं। यह जानकारी गुरुवार को जारी हुए वोडाफोन कनेक्टेड वुमन रिपोर्ट 2014 से सामने आई है। वोडाफोन फाउंडेशन और ऑक्सफोर्ड...

देश में 29 फीसदी महिलाएं आर्थिक रूप से सक्रिय
एजेंसीThu, 17 Jul 2014 07:29 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत में 80 फीसदी पुरुषों के मुकाबले सिर्फ 29 फीसदी महिलाएं आर्थिक रूप से सक्रिय हैं। यह जानकारी गुरुवार को जारी हुए वोडाफोन कनेक्टेड वुमन रिपोर्ट 2014 से सामने आई है।

वोडाफोन फाउंडेशन और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सेड बिजनस स्कूल और एक्सेंचर सस्टेनेबिलिटी सर्विसेज द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को चेरी ब्लेयर ने जारी किया। चेरी, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की पत्नी और चेरी ब्लेयर फाउंडेशन फार वुमन की संस्थापक हैं।

वोडाफोन इंडिया के मुख्य प्रबंध अधिकारी और प्रबंध निदेशक मार्टन पीटर्स ने कहा, ''वैश्विक रूप से यह कहा जाता है कि आप अगर एक महिला को आगे बढ़ाते हैं तो समाज पर इसका बड़ा सकारात्मक असर होता है। वोडाफोन में हम समाज को अपने व्यवसाय से इतर योगदान देना चाहते हैं।''

यह रिपोर्ट विश्वभर की महिलाओं की जिंदगी के अलग-अलग रूप में मोबाइल तकनीक की संभावना और प्रभाव पर केंद्रित है। उन्होंने कहा, ''लैंगिक असमानता होने के नाते यह खुद में भारतीय समाज के लिए चुनौती है, पुरुषों के मुकाबले महिलाएं फोन का कम इस्तेमाल करती हैं। यह अंतर न सिर्फ महिलाओं के संचार की क्षमता को प्रभावित करता है, बल्कि यह स्वास्थ्य, शिक्षा, कार्य, सुरक्षा के क्षेत्र में खोए हुए अवसर को भी दर्शाता है।''

ब्लेयर ने कहा, ''सही समर्थन के साथ महिलाएं अर्थव्यवस्था में बदलाव ला सकती हैं।'' उन्होंने कहा, ''मैं गुजरात में सेल्फ इंप्लायड वुमंस एसोसिएशन (एसईडब्ल्यूए) और वोडाफोन फाउंडेशन इन इंडिया की साझीदारी से आरयूडीआई संदेश व्यवहार (आरएसवी) की सफलता से खुश हूं। कई महिलाएं अपनी आय बढ़ाने में सक्षम हुई हैं, कुछ मामलों में उनकी आय चार गुनी बढ़ी है।''

एसईड्ब्लूयए की ओर से शुरू की गई रूरल डेवलपमेंट नेटवर्क या आरयूडीआई योजना 11 लाख घरों तक पहुंची है और 3,००० महिलाओं को आय उपलब्ध करा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें