फोटो गैलरी

Hindi Newspetrol diesel prices cut

पेट्रोल 58 पैसे और डीजल 25 पैसे सस्ता हुआ

सार्वजनिक क्षेत्र की तीन तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल मूल्य घटा दिए हैं। इससे राजधानी में पेट्रोल और डीजल के मूल्य प्रति लीटर क्रमश: 58 पैसे और 25 पैसे कम हो गए हैं। संशोधित...

पेट्रोल 58 पैसे और डीजल 25 पैसे सस्ता हुआ
एजेंसीMon, 30 Nov 2015 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

सार्वजनिक क्षेत्र की तीन तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल मूल्य घटा दिए हैं। इससे राजधानी में पेट्रोल और डीजल के मूल्य प्रति लीटर क्रमश: 58 पैसे और 25 पैसे कम हो गए हैं।

संशोधित मूल्य सोमवार मध्य रात से लागू हो रहा है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा, ''पेट्रोल और डीजल के अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद मूल्य और रुपया-डॉलर विनिमय दर से कीमतों में गिरावट आई है, जिसका लाभ इस संशोधन से ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है।''

कंपनी के बयान के मुताबिक, स्थानीय कर को लागू करने के बाद प्रति लीटर पेट्रोल मूल्य मंगलवार से दिल्ली में 60.48 रुपये, कोलकाता में 65.93 रुपये, मुंबई में 67.55 रुपये और चेन्नई में 60.80 रुपये हो जाएगा।

इसी तरह प्रति लीटर डीजल मूल्य दिल्ली में 46.55 रुपये, कोलकाता में 50.10 रुपये, मुंबई में 53.78 रुपये और चेन्नई में 47.77 रुपये होगा।

भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत शुक्रवार को प्रति बैरल 41.01 डॉलर दर्ज की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें