फोटो गैलरी

Hindi Newsसाप्ताहिक समीक्षा सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली गिरावट

साप्ताहिक समीक्षा : सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली गिरावट

देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 0.48 फीसदी...

साप्ताहिक समीक्षा : सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली गिरावट
एजेंसीSat, 27 Dec 2014 01:51 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 0.48 फीसदी या 130.06 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 27,241.78 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.30 फीसदी या 24.5 अंकों की गिरावट के साथ 8,200.70 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह गुरुवार 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहे।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयरों में पिछले सप्ताह तेजी रही। भारती एयरटेल (3.38 फीसदी), एनटीपीसी (2.84 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.67 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.12 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (1.11 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट में रहने वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (3.46 फीसदी), एलएंडटी (2.77 फीसदी), भेल (2.74 फीसदी), टाटा पावर (2.64 फीसदी) और इंफोसिस (2.58 फीसदी)।

गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिला जुला रुख रहा। मिडकैप 1.15 फीसदी या 115.44 अंकों की तेजी के साथ 10,115.85 पर और स्मॉलकैप 0.25 फीसदी या 27.32 अंकों की गिरावट के साथ 10,894.89 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की हुई एक बैठक में कोयला ब्लॉक नीलामी और बीमा क्षेत्र में सुधार के लिए अध्यादेश जारी करने का फैसला किया गया और अध्यादेश पर शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हस्ताक्षर भी कर दिया। अध्यादेश छह महीने तक प्रभावी रहेगा और इस बीच इसे संसद से पारित करा लेने से यह कानून बन जाएगा।

जम्मू एवं कश्मीर और झारखंड विधानसभा के चुनाव परिणाम मंगलवार 23 दिसम्बर को घोषित हुए। जम्मू एवं कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को सर्वाधिक 28 सीटें मिलीं और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 25 सीटें मिली। किसी भी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं हो पाने के कारण राज्य में सभी तरह के विकल्प खुले हुए हैं।

झारखंड में भाजपा को सर्वाधिक 37 और उसकी साझीदार ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) को पांच सीटें मिली, जिसके कारण भाजपा-आजसू गठबंधन को झारखंड के 81 सदस्यी विधानसभा में साधारण बहुमत हासिल हो गया।

वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका में मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक तीसरी तिमाही में अमेरिका की सालाना आधार पर विकास दर पांच फीसदी रही, जो गत 11 वर्षों में सर्वाधिक है। दूसरी तिमाही में अमेरिका की विकास दर 3.9 फीसदी थी।

शानदान विकास दर के कारण निवेशकों ने यह माना कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा जल्दी ही ब्याज दर बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है। इसके कारण विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों में बिकवाली का रास्ता अपनाया, जिससे बाजार में गिरावट देखने को मिली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें