फोटो गैलरी

Hindi Newsभारती इंफ्राटेल का शुद्ध लाभ 64 फीसदी बढ़ा

भारती इंफ्राटेल का शुद्ध लाभ 64 फीसदी बढ़ा

दूरसंचार टावर सेवा प्रदाता कंपनी भारती इंफ्राटेल ने गुरुवार को कहा कि 2013-14 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 64 फीसदी अधिक रहा। कंपनी ने गुरुवार को यहां एक बयान जारी कर यह...

भारती इंफ्राटेल का शुद्ध लाभ 64 फीसदी बढ़ा
एजेंसीThu, 24 Apr 2014 05:46 PM
ऐप पर पढ़ें

दूरसंचार टावर सेवा प्रदाता कंपनी भारती इंफ्राटेल ने गुरुवार को कहा कि 2013-14 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 64 फीसदी अधिक रहा। कंपनी ने गुरुवार को यहां एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

आलोच्य अवधि में कंपनी को 472 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी को 287 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसी अवधि में कुल आय 4 फीसदी बढ़ी। 2013-14 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 2,790 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले समान अवधि में 2,674 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि फरवरी 2014 में स्पेक्ट्रम की नीलामी किए जाने के बाद दूरसंचार क्षेत्र में नियामकीय माहौल काफी बेहतर हो गया है। कंपनियों ने 3जी और 4जी प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए डाटा नेटवर्क के लिए विशाल पैमाने पर निवेश किया है।

कंपनी के अध्यक्ष अखिल गुप्ता ने कहा कि इन निवेशों का लाभ हासिल करने के लिए आने वाले वर्षों में नेटवर्क का काफी उपयोग होगा। दूरसंचार उद्योग एक नए युग में प्रवेश कर गया है और डाटा विस्तार मुख्य प्रेरक चीज होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें