फोटो गैलरी

Hindi Newsभारती एयरटेल ने पेश किया 3जी डाटा शेयरिंग प्लान

भारती एयरटेल 3जी डाटा शेयरिंग प्लान पेश करने वाली पहली कंपनी

दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड एवं पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए आपस में 3जी डाटा को साझा करने की अनोखी योजना पेश की...

भारती एयरटेल 3जी डाटा शेयरिंग प्लान पेश करने वाली पहली कंपनी
Wed, 26 Dec 2012 02:54 PM
ऐप पर पढ़ें

दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड एवं पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए आपस में 3जी डाटा को साझा करने की अनोखी योजना पेश की है।
       
कंपनी के एक बयान के अनुसार इस प्लान में तीन लोग आपस में डाटा इस्तेमाल कर सकते है। इस 3जीड़ाटा शेयर प्लान में उपभोक्ताओं को किफायती दरों में 3जी डाटा सेवा का प्रयोग करने का मौका मिलेगा। उसका दवा है कि एयरटेल देश डाटा शेयरिंग योजना पेश करने वाली देश की पहली कंपनी है।

इस योजना के तहत अब एयरटेल के उपभोक्ता अपने दो अथवा तीन दोस्तों अथवा परिवारजनों के साथ 3जी डाटा का साक्षा कर सकते हैं।
         
इस योजना के माध्यम से एयरटेल के समान सर्किल के दो अथवा तीन उपभोक्ता आपस में 3जी डाटा को साझा कर सकते हैं। इसमें उपभोक्ताओं को 80केबी प्रति सेकेंड की स्पीड मिलेगी।
        
उल्लेखनीय है कि भारती एयरटेल दूरसंचार क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है। यह एशिया एवं अफ्रीका के करीब 20 देशों में अपनी सेवाएं मुहैया करा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें