फोटो गैलरी

Hindi Newsटाटा पावर की मूंदड़ा में दूसरी इकाई शुरू हुई

टाटा पावर की मूंदड़ा में दूसरी इकाई शुरू हुई

टाटा पावर ने मूंदड़ा अति वृहद बिजली परियोजना में 800 मेगावाट की अन्य इकाई चालू कर दी है जिससे कंपनी की कुल क्षमता बढ़कर 7,699 मेगावाट पहुंच गई...

टाटा पावर की मूंदड़ा में दूसरी इकाई शुरू हुई
Mon, 07 Jan 2013 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा पावर ने मूंदड़ा अति वृहद बिजली परियोजना में 800 मेगावाट की अन्य इकाई चालू कर दी है जिससे कंपनी की कुल क्षमता बढ़कर 7,699 मेगावाट पहुंच गई है।

देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक टाटा पावर गुजरात में 4,000 मेगावाट की मूंदड़ा अति वृहद बिजली परियोजना (यूएमपीपी) विकसित कर रही है और उसने 800 मेगावाट की चौथी इकाई चालू कर दी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके साथ टाटा पावर की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 7,699 मेगावाट पहुंच गई है। कुल क्षमता में ताप बिजली का योगदान 6,847 मेगावाट है।

टाटा पावर के प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने कहा कि मूंदड़ा यूएमपीपी की चौथी इकाई चालू होना देश में जबरदस्त बिजली संकट की स्थिति को देखते हुए एक अहम उपलब्धि है। कंपनी ने 800-800 मेगावाट की तीन इकाइयों को पिछले साल चालू किया था।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें