फोटो गैलरी

Hindi Newsno service tax on shopping of rupee 2000 demonetization relief

2000 रुपये तक की शॉपिंग पर NO टैक्स, जानें क्या करना होगा...

नोटबंदी (#demoentisation) के एक महीने पूरे होने पर केंद्र सरकार ने एक और राहत देश की जनता को देते हुए Debit card और Credit Card से खरीदारी पर सर्विस टैक्स न लेने का फैसला किया है। प्लास्टिक करेंसी को...

2000 रुपये तक की शॉपिंग पर NO टैक्स, जानें क्या करना होगा...
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 08 Dec 2016 12:46 PM
ऐप पर पढ़ें

नोटबंदी (#demoentisation) के एक महीने पूरे होने पर केंद्र सरकार ने एक और राहत देश की जनता को देते हुए Debit card और Credit Card से खरीदारी पर सर्विस टैक्स न लेने का फैसला किया है। प्लास्टिक करेंसी को बढ़ावा देने के लिए आज सरकार ने घोषणा की कि 2000 रुपये तक अगर आप कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको कोई सर्विस चार्ज नहीं देना होगा। 

नोटबंदी के बाद से हर दिन बदलते रहे नियम 

  1. पुराने नोट का चलनः पहले 11 फिर 18 नवंबर और उसके बाद 24 नवंबर तक छूट दी गई। बाद में इसे बढ़ाकर 30 नवंबर तक कर दिया गया। 
  2. हाईवे टोल फ्रीः देश के सभी टोल को फ्री करने की तारीख को भी 11 से 14 फिर 24 नवंबर और फिर 2 दिसंबर तक बढ़ाया गया। 
  3. निकासी की सीमा बढ़ीः एटीएम से निकासी की सीमा को 2000 से बढ़ाकर 2500 किया गया। जबकि बैंकों से निकासी को 20 हजार रुपये प्रति सप्ताह से बढ़ाकर 24,000 कर दिया गया। 
  4. नोट बदलने की सीमाः पुराने नोट बदलवाने की सीमा को 4000 से बढ़ाकर 4500 किया गया। बाद में इसे 2000  कर दिया गया।  
  5. पेट्रोल पंपः देश भर के पेट्रोल पंपों 25 नवंबर से एक हजार का नोट चलना बंद हुआ। 500 के नोट चलन की तारीख 15 दिसंबर तक बढ़ाई गई, लेकिन 3 दिसंबर से इसे भी बंद कर दिया गया। 
  6. पैन कार्डः पहले 50 हजार रुपये से कम की राशि को बिना पैन कार्ड के जमा कराया जा सकता था।  मगर बाद में सरकार ने घोषणा की 9 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच जमा नकदी अगर ढाई लाख से ज्यादा होगी, तो पैन नंबर की जरूरत होगी। 
  7. 1.3 लाख डाकघरों में भी नोट बदलने की सुविधा दी गई 
  8. 2500 पेट्रोल पंपों पर डेबिट कार्ड से दो हजार रुपये निकालने की सुविधा
  9. 2000 रुपये तक बिग बाजार से नकदी लेने की सुविधा शुरू की गई 
  10. 10,000 रुपये का एडवांस वेतन केंद्र सरकार के ग्रुप सी के कर्मचारियों को
  11. 2.5 शादी के लिए 2.5 लाख रुपये की निकासी की छूट दी 
  12. फसल बीमा और जीवन बीमा की किश्त जमा करने की तारीख बढ़ी 
  13. एनुअल पेंशन फॉर्म जमा कराने की तारीख भी आगे बढ़ाई 
  14. चालू खाते की निकासी सीमा 50,000 रुपये प्रति सप्ताह बढ़ाई 

नोटबंदी का एक महीनाः विपक्ष ने मनाया काला दिवस, संसद में हंगामा

कालादिवस पर राहुल: नोटबंदी PM मोदी का बोल्ड नहीं मूर्खतापूर्ण प्रयोग

नोटबंदी लाई है रोज़गार के मौके, ऑफलाइन मर्चेंट बन कमाएं लाखों!

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें