फोटो गैलरी

Hindi Newsशेयर बाजार में तेजी थमी, सेंसेक्स 68 अंक नीचे

शेयर बाजार में तेजी थमी, सेंसेक्स 68 अंक नीचे

शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी गुरुवार को थम गई। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने के बाद सरकारी तेल कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 68 अंक नीचे 27,940.64 अंक पर...

शेयर बाजार में तेजी थमी, सेंसेक्स 68 अंक नीचे
एजेंसीThu, 13 Nov 2014 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी गुरुवार को थम गई। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने के बाद सरकारी तेल कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 68 अंक नीचे 27,940.64 अंक पर बंद हुआ।

मुद्रास्फीति में नरमी और औद्योगिक उत्पादन में मामूली सुधार के आंकड़े आने से तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 28,098.74 अंक पर मजबूत खुला। हालांकि, मुनाफा वसूली से यह दिन के निचले स्तर 27,822.70 अंक तक आ गया था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.45 अंक नीचे 8,357.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,408 और 8,320.35 अंक के दायरे में घूमता रहा। कल शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश का औद्योगिक उत्पादन सितंबर में 2.5 प्रतिशत बढ़ा, जबकि खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में घटकर 5.52 प्रतिशत पर आ गई जो सितंबर में 6.46 प्रतिशत पर थी।

ब्रोकरों ने कहा कि सरकार द्वारा अतिरिक्त 13,000 करोड़ रुपये राजस्व जुटाने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उत्पाद शुल्क में डेढ़़ ड़ेढ़ रुपये प्रति लीटर की वृद्धि किए जाने से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई।

बीपीसीएल, एचपीसीएल और इंडियन आयल जैसी सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनियों के शेयर 6.11 प्रतिशत तक टूट गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें