फोटो गैलरी

Hindi Newsशेयर बाजारों में तेज गिरावट, सेंसेक्स 431 अंक नीचे आया

शेयर बाजारों में तेज गिरावट, सेंसेक्स 431 अंक नीचे आया

वैश्विक बाजारों से कमजोरी के संकेतों के बीच विदेशी निधियों व खुदरा निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजारों ने गोता लगाया जहां सेंसेक्स 431 अंक तथा निफ्टी 129 अंक लुढ़का। इन शेयर...

शेयर बाजारों में तेज गिरावट, सेंसेक्स 431 अंक नीचे आया
एजेंसीTue, 23 Sep 2014 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक बाजारों से कमजोरी के संकेतों के बीच विदेशी निधियों व खुदरा निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजारों ने गोता लगाया जहां सेंसेक्स 431 अंक तथा निफ्टी 129 अंक लुढ़का। इन शेयर सूचकांकों में यह दो महीने की सबसे बड़ी गिरावट है।

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स शुरू में सीमित दायरे में घूम रहा था पर बाद में प्रमुख शेयरों में गिरावट के चलते यह 27000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया। सेंसेक्स अंतत: 431.05 अंक या 1.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,775.69 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स इससे पहले 8 जुलाई को 517.97 अंक टूटा था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी बिकवाली दबाव के चलते 8100 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ। निफ्टी 128.75 अंक टूटकर 8017.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी इससे पहले 8 जुलाई को 163.95 अंक टूटा था। बिकवाली का जोर इतना था कि रीयल्टी, तेल एवं गैस तथा धातु सहित सभी क्षेत्रवार सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें