फोटो गैलरी

Hindi Newsनिशुल्क औषधि सेवा, निदान सेवा शुरू करेगी सरकार

निशुल्क औषधि सेवा, निदान सेवा शुरू करेगी सरकार

स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार पर विशेष जोर देते हुए सरकार ने गुरुवार को स्वास्थ्य मिशन के तहत निशुल्क औषधि सेवा और निशुल्क निदान सेवा प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने की घोषणा की। साथ ही ग्रामीण भारत...

निशुल्क औषधि सेवा, निदान सेवा शुरू करेगी सरकार
एजेंसीThu, 10 Jul 2014 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार पर विशेष जोर देते हुए सरकार ने गुरुवार को स्वास्थ्य मिशन के तहत निशुल्क औषधि सेवा और निशुल्क निदान सेवा प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने की घोषणा की। साथ ही ग्रामीण भारत में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए राज्यों में 15 मॉडल ग्रामीण स्वास्थ्य अनुसंधान केन्द्र स्थापित करने का प्रस्ताव किया।

लोकसभा में आज मोदी सरकार का पहला बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निदान तथा तपेदिक के मरीजों के इलाज तक सार्वभौमिक पहुंच बनाने के लिए नई दिल्ली के एम्स और चेन्नई के मद्रास चिकित्सा कॉलेज में दो राष्ट्रीय वरिष्ठ व्यक्ति संस्थान स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि उच्च दंत अध्ययन के लिए राष्ट्रीय स्तर का एक अनुसंधान और रेफरल संस्थान किसी एक वर्तमान दंत संस्था में स्थापित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें