फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिकन टूरिस्टर का 2014 तक अव्वल बनने का लक्ष्य

अमेरिकन टूरिस्टर का 2014 तक अव्वल बनने का लक्ष्य

अमेरिकन टूरिस्टर ब्रांड से अटैची, सूटकेस बनाने वाली सैमसोनाइट ने 2014 तक भारत में अपने शोरूम की संख्या बढ़ाकर 300 तक पहुंचाकर अव्वल लगेज ब्रांड बनने का लक्ष्य रखा है। कंपनी छोटे एवं मझोले शहरों में...

अमेरिकन टूरिस्टर का 2014 तक अव्वल बनने का लक्ष्य
एजेंसीMon, 20 Jun 2011 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकन टूरिस्टर ब्रांड से अटैची, सूटकेस बनाने वाली सैमसोनाइट ने 2014 तक भारत में अपने शोरूम की संख्या बढ़ाकर 300 तक पहुंचाकर अव्वल लगेज ब्रांड बनने का लक्ष्य रखा है। कंपनी छोटे एवं मझोले शहरों में विस्तार पर खास ध्यान देगी।

सैमसोनाइट के दक्षिण एशिया समूह के मार्केटिंग निदेशक सुदीप घोष ने मुंबई में बताया कि हमें चालू कैलेंडर वर्ष में ब्रांड की वृद्धि दर 85 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि हमने संगठित बाजार में 2014 तक अव्वल ब्रांड बनने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि बिक्री के मामले में कंपनी पहले ही अव्वल दर्जा हासिल करने के करीब है।

अमेरिकन टूरिस्टर ब्रांड को भारत में छह साल पहले पेश किया गया था और इसके लगेज की कीमत 1,700 रुपए से 6,000 रुपए के बीच है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें