फोटो गैलरी

Hindi Newsएचटीसी ने 8700 रुपए में पेश किया स्मार्टफोन

एचटीसी ने 8700 रुपए में पेश किया स्मार्टफोन

स्मार्टफोन कंपनी एचटीसी ने दुनिया भर में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन डिजायर 210 पेश करने की घोषणा सोमवार को की जिसकी कीमत 8700 रुपये रखी गई है। कंपनी भारत में अपनी बाजार भागीदारी अगले दो साल में...

एचटीसी ने 8700 रुपए में पेश किया स्मार्टफोन
एजेंसीMon, 21 Apr 2014 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन कंपनी एचटीसी ने दुनिया भर में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन डिजायर 210 पेश करने की घोषणा सोमवार को की जिसकी कीमत 8700 रुपये रखी गई है। कंपनी भारत में अपनी बाजार भागीदारी अगले दो साल में दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

एचटीसी के अध्यक्ष (वैश्विक ब्रिकी) शियालिन चांग ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम साल भर से भारतीय बाजार में 10000 रुपये से कम कीमत का स्मार्टफोन पेश करने के बारे में सोच रहे थे। अगर हम इस मोर्चे पर यहां सफल रहते हैं तो इसे बाहर भी लागू किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कंपनी की मौजूदा बाजार हिस्सेदारी लगभग 6-7 प्रतिशत अनुमानित है। एचटीसी डिजायर 210 एंड्रायड जैली बीन पर आधारित डुएल सिम फोन है। इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें