फोटो गैलरी

Hindi Newsकॉरपोरेट बांड बाजार महत्वपूर्ण गोकर्ण

कॉरपोरेट बांड बाजार महत्वपूर्ण: गोकर्ण

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण ने शनिवार को कहा कि ढांचागत परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए एक जबरदस्त कॉरपोरेट बांड बाजार की जरूरत...

कॉरपोरेट बांड बाजार महत्वपूर्ण: गोकर्ण
Sat, 22 Dec 2012 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण ने शनिवार को कहा कि ढांचागत परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए एक जबरदस्त कॉरपोरेट बांड  बाजार की जरूरत है।

यहां बीएसई द्वारा बांड बाजार पर आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोकर्ण ने कहा कि एक मजबूत कॉरपोरेट बांड बाजार को विकसित करने को लेकर यह  बहस महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने अगले पांच साल में ढांचागत क्षेत्र में 1,000 अरब डॉलर का निवेश करने का लक्ष्य रखा है और यह भी हासिल किया जा सकेगा जब एक मजबूत कॉरपोरेट बांड बाजार का विकास हो।

गोकर्ण ने कहा कि विदेशी पूंजी ढांचागत क्षेत्र में वित्त पोषण में एक अहम भूमिका निभाने जा रही है, इसलिए इस पूंजी को सुविधा प्रदान करने की कोई दरकार नहीं है।

डिप्टी गवर्नर ने इस ओर भी संकेत किया कि मलेशिया और थाइलैंड जैसी पूर्वी एशियाई अर्थव्यवस्थाओं ने प्रभावी तरीके से एक जबरदस्त बांड बाजार विकसित किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें