फोटो गैलरी

Hindi Newsटोयोटा इंडिया ने कैमरी के उन्नत संस्करण उतारे

टोयोटा इंडिया ने कैमरी के उन्नत संस्करण उतारे

जापानी कार कंपनी टोयोटा ने अपनी सेडान कार कैमरी के उन्नत संस्करण आज भारत में पेश किए, जिनकी दिल्ली शोरूम में कीमत 31.92 लाख रपये तक है। किर्लोस्कर समूह के साथ एक संयुक्त उद्यम (टोयोटा किर्लोस्कर...

टोयोटा इंडिया ने कैमरी के उन्नत संस्करण उतारे
एजेंसीThu, 30 Apr 2015 04:12 PM
ऐप पर पढ़ें

जापानी कार कंपनी टोयोटा ने अपनी सेडान कार कैमरी के उन्नत संस्करण आज भारत में पेश किए, जिनकी दिल्ली शोरूम में कीमत 31.92 लाख रपये तक है।

किर्लोस्कर समूह के साथ एक संयुक्त उद्यम (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) के जरिए भारतीय बाजार में मौजूद कंपनी ने सेडान कार का हाइब्रिड संस्करण 31.92 लाख रुपये में पेश किया। कंपनी ने पेट्रोल से चलने वाली कैमरी का भी उन्नत संस्करण पेश किया।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के प्रबंध निदेशक इशी ने कहा, हमने कैमरी को पेश किए जाने के बाद से इसकी 8,000 कारें बेची हैं। भारत की पहली स्थानीय तौर पर विनिर्मित कैमरी हाइब्रिड को पहले ही लोगों ने स्वीकारा है।

इशी ने कहा कि वर्तमान में देश में कैमरी की कुल बिक्री में हाइब्रिड संस्करण का योगदान 73 प्रतिशत है। कंपनी ने भारत में पहली बार पेट्रोल इंजन वाली कैमरी 2002 में पेश किया था। 2012 में कंपनी ने इसका देश में ही विनिर्माण करना शुरू किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें