फोटो गैलरी

Hindi Newsसिडबी का एमएसएमई के लिए नास्काम से समझौता

सिडबी का एमएसएमई के लिए नास्काम से समझौता

नास्काम ने देश में उद्यमिता विकास एवं सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के विकास के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के साथ एक करार किया...

सिडबी का एमएसएमई के लिए नास्काम से समझौता
Fri, 28 Dec 2012 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के प्रमुख संगठन नास्काम ने देश में उद्यमिता विकास एवं सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के विकास के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के साथ एक करार किया है।

नास्काम ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में बताया कि सिडबी के साथ मिलकर वह पांच सदस्यीय संयुक्त कार्यदल का गठन करेगी जिसमें सिडबी के तीन सदस्य होंगे। यह कार्यदल नास्काम एमएसएमई के योग्य सदस्यों द्वारा सौंपे गए प्रस्तावों का मूल्यांकन करेगा। उसने कहा है कि इस करार से वह देश के एमएसएमई को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में सहयोग करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें