फोटो गैलरी

Hindi Newsfall in stock markets Sensex down 75 points

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 75 अंक नीचे

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 74.70 अंकों की गिरावट के साथ 27,729.67 पर और निफ्टी 20.70 अंकों की गिरावट के साथ 8,360.85 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक...

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 75 अंक नीचे
एजेंसीWed, 24 Jun 2015 06:47 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 74.70 अंकों की गिरावट के साथ 27,729.67 पर और निफ्टी 20.70 अंकों की गिरावट के साथ 8,360.85 पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 47.95 अंकों की तेजी के साथ 27,852.32 पर खुला और 74.70 अंकों या 0.27 फीसदी गिरावट के साथ 27,729.67 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,948.24 के ऊपरी और 27,647.29 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से छह शेयरों में तेजी रही। भेल (4.06 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.40 फीसदी), ल्युपिन (1.83 फीसदी), सन फार्मा (1.54 फीसदी) और विप्रो (1.34 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंडाल्को (3.70 फीसदी), टाटा स्टील (2.98 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.27 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.92 फीसदी) और एनटीपीसी (1.65 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.85 अंकों की तेजी के साथ 8,399.40 पर खुला और 20.70 अंकों या 0.25 फीसदी गिरावट के साथ 8,360.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,421.35 के ऊपरी और 8,338.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 34.54 अंकों की गिरावट के साथ 10,617.38 पर और स्मॉलकैप 61.32 अंकों की गिरावट के साथ 11,083.65 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से दो सेक्टरों स्वास्थ्य सेवा (0.71 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.35 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (1.57 फीसदी), रियल्टी (0.93 फीसदी), तेल एवं गैस (0.90 फीसदी), वाहन (0.80 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.57 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,225 शेयरों में तेजी और 1,503 में गिरावट रही, जबकि 124 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें