फोटो गैलरी

Hindi Newsतेल कीमतों में गिरावट से सेंसेक्स, निफ्टी का नया रिकार्ड

तेल कीमतों में गिरावट से सेंसेक्स, निफ्टी का नया रिकार्ड

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रिजर्व बैंक की आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती उम्मीद बढ़ गई है। इससे स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी...

तेल कीमतों में गिरावट से सेंसेक्स, निफ्टी का नया रिकार्ड
एजेंसीFri, 28 Nov 2014 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रिजर्व बैंक की आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती उम्मीद बढ़ गई है। इससे स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 255.08 अंक की बढ़त के साथ 28,693.99 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 94.05 अंक की बढ़त के साथ 8,588.25 अंक के नए रिकार्ड पर बंद हुआ।

ब्रेंट क्रूड के जनवरी के अनुबंधों का सौदा इस समय 72 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है। यह अगस्त, 2010 के बाद सबसे कम दर है। तेल कीमतों में गिरावट भारत के लिए अच्छी खबर है, जो अपनी जरूरत का 80 फीसद तेल आयात करता है। इससे चालू खाते के घाटे को भी नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

इससे तेल विपणन कंपनियों, एयरलाइंस, पेंट कंपनियों के शेयरों में लिवाली का दौर चला। ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में बैंक, वाहन तथा रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी आई। रिजर्व बैंक द्वारा कल लघु वित्त बैंकों व भुगतान बैंकों के लिए अंतिम दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिससे चुनिंदा एनबीएफसी के शेयरों में भी तेजी रही। अब सभी की निगाहें सकल घरेलू उत्पाद के आज जारी होने जा रहे तिमाही आंकड़ों पर है।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 255.08 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,693.99 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे पहले 24 नवंबर को सेंसेक्स ने 28,499.54 अंक का रिकार्ड बनाया था। कारोबार के दौरान इसने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर 28,822.37 अंक भी छुआ। 24 नवंबर को सेंसेक्स 28,541.96 अंक की ऊंचाई तक गया था। तीन दिन में सेंसेक्स 355 अंक का लाभ दर्ज कर चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें