फोटो गैलरी

Hindi News96.9 किमी माइलेज वाली प्लेटिना ईएस लांच

96.9 किमी माइलेज वाली 'प्लेटिना ईएस' लांच

वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने आज अपनी नई बाइक 'प्लेटिना ईएस' लांच की जिसके बारे में उसका दावा है कि यह 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ अपनी श्रेणी में दुनिया की सबसे ज्यादा...

96.9 किमी माइलेज वाली 'प्लेटिना ईएस' लांच
एजेंसीWed, 04 Mar 2015 05:39 PM
ऐप पर पढ़ें

वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने आज अपनी नई बाइक 'प्लेटिना ईएस' लांच की जिसके बारे में उसका दावा है कि यह 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ अपनी श्रेणी में दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है। कंपनी ने लांच के मौके पर बताया कि 100 सीसी की इस बाइक की ऑनरोड कीमत दिल्ली में 44507 रुपये होगी। उसने बताया कि यह न/न सिर्फ उसके सफल मॉडल प्लेटिना का बेहतर संस्करण है बल्कि पूरी तहर नये प्लेटफॉर्म पर तैयार की गयी है। इसमें नया डीटीएस-आई ईंजन लगाया गया है।

बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल कारोबार के अध्यक्ष एरिक वास ने कहा कि नया प्लेटिना माइलेज को 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर नये स्तर पर ले गया है और इस तरह माइलेज में दुनिया का चैंपियन बन गया है। उन्होंने कहा कि यह लंबी दूरी के यात्रियों को ज्यादा आकर्षित करेगा। इसका ह्वील बेस बड़ा है और पिछले पहिये की चौड़ाई तीन इंच है जो बेहतर ग्रीप देगा।
यह इबोनी ब्लैक, इलेक्ट्रॉन ब्लू और कैनडी रेड रंगों में उपलब्ध होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें