फोटो गैलरी

Hindi Newsकोलगेटपामोलीव इंडिया के गोवा कारखाने में काम रुका

कोलगेट-पामोलीव इंडिया के गोवा कारखाने में श्रमिक आंदोलन से काम रुका

उपभोक्ता सामग्री कंपनी कोलगेट-पामोलीव इंडिया ने कहा है कि उसके गोवा स्थित टूथपेस्ट कारखाने में कुछ कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के कारण काम अस्थायी रूप से रोक दिया गया...

कोलगेट-पामोलीव इंडिया के गोवा कारखाने में श्रमिक आंदोलन से काम रुका
Tue, 08 Jan 2013 01:07 PM
ऐप पर पढ़ें

उपभोक्ता सामग्री कंपनी कोलगेट-पामोलीव इंडिया ने कहा है कि उसके गोवा स्थित टूथपेस्ट कारखाने में कुछ कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के कारण काम अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। कर्मचारी अपने एक सहकर्मी के निलंबन का विरोध कर रहे थे।
  
कोलगेट- पामोलीव इंडिया ने कल बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि गोवा स्थित टूथपेस्ट विनिर्माण केन्द्र में कुछ कर्मचारियों ने अनधिकत तौर पर तात्कालिक रूप से छह जनवरी 2013 को काम रोका है।
  
इन विरोध प्रदर्शन करने वालों का विरोध एक कामगार का निलंबन किया जाना है जिसे आनुशासनिक आधार पर निलंबित किया गया है।
   
कोलगेट-पामोलीव इंडिया ने कहा कि कंपनी जरूरी प्रक्रियाओं को पालन कर रही है और मुद्दे का शीर्घ समाधान निकाले जाने की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें