फोटो गैलरी

Hindi Newsब्याज दर में कटौती से बाजार ने भरी उड़ान

ब्याज दर में कटौती से बाजार ने भरी उड़ान

रिजर्व बैंक की अल्पकालिक ऋण दरों में अप्रत्याशित आधी फीसदी की कटौती से ब्याज के प्रति संवेदनशील बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी समूह में हुई जोरदार लिवाली की बदौलत मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुये।...

ब्याज दर में कटौती से बाजार ने भरी उड़ान
एजेंसीTue, 29 Sep 2015 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

रिजर्व बैंक की अल्पकालिक ऋण दरों में अप्रत्याशित आधी फीसदी की कटौती से ब्याज के प्रति संवेदनशील बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी समूह में हुई जोरदार लिवाली की बदौलत मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुये। रिजर्व बैंक के चालू वित्त वर्ष की ऋण एवं मौद्रिक नीति की चौथी द्विमासिक समीक्षा से पहले 300 अंक से अधिक लुढ़का बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स केन्द्रीय बैंक द्वारा नीतिगत दरो में अनुमान से दो गुना की कटौती किये जाने के बल पर 161.82 अंक अर्थात 0.63 प्रतिशत की उछाल के साथ 25778.66 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  (एनएसई) का निफ्टी 47.60 अंक यानि 0.61 प्रतिशत चढ़कर 7843.30 अंक पर रहा।

रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने अल्पकालिक नीतिगत दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती की, जिससे निवेश के लिए ऋण सस्ता होने की उम्मीद में निवेशकों की दमदार लिवाली के बल पर सेंसेक्स और निफ्टी उड़ान भरने में सफल रहे। हालांकि डीजल उत्सर्जन घोटाले में वाहन निर्मात कंपनी फॉक्सवैगन के फंसने से यूरोपीय बाजार और चीन की आर्थिक सुस्ती से एशियाई बाजार में जारी गिरावट का दबाव घरेलू शेयर बाजार पर रहा।

विदेशी बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.49 प्रतिशत, जापान का निक्की 4.05 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 2.97 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.22 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.06 प्रतिशत लुढ़क गया। इस दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तेल एवं गैस,  हेल्थकेयर और धातु समूह की 1.45 फीसदी की तेजी को छोड़कर टेक, एफएमसीजी, पीएसयू, आईटी, पावर, कैपिटल गुड्स, ऑटो, बैंकिंग और रियल्टी 0.05 फीसदी से 1.99 फीसदी तक चढ़े।

बीएसई में कुल 2715 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1250 बढ़त पर और 1356 गिरावट पर रहे जबकि 109 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में कुल 1431 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 608 फायदे में और 742 लुढ़क गये जबकि 81 टिके रहे। एशियाई बाजारों की शुरुआती भारी गिरावट के दबाव में सेंसेक्स करीब 120 अंक गिरकर 25496.38 अंक पर खुला और बीच सत्र से पहले 25287.33 अंक के न्यूनतम स्तर तक उतर गया। ब्याज दरों में आधी फीसदी कटौती से उत्साहित निवेशकों की लिवाली तेज होने से बीच सत्र बाद 26054.37 अंक के उच्चतम स्तर पहुंच गया लेकिन ऊंचे भाव पर हुई मुनाफावसूली से अंत में पिछले दिवस के 25616.84 अंक के मुकाबले 161.82 अंक बढ़कर 25778.66 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी भी करीब 70 अंक टूटकर 7725.70 अंक पर खुला और जारी बिकवाली के दबाव में बीच सत्र से पहले 7691.20 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। लिवाली के बल पर बीच सत्र बाद 7926.55 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ। अंत में गत दिवस के 7795.70 अंक की तुलना में 47.60 अंक बढ़कर 7843.30 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.42 प्रतिशत ऊपर 10617.30 अंक पर पहुंच गया जबकि स्मॉलकैप 0.11 प्रतिशत टूटकर 10903.71 अंक पर बंद हुआ।

मुनाफा कमाने वाली कपंनियों में एचडीएफसी 3.46 प्रतिशत, मारुति 3.12, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.48, कोल इंडिया 1.60, एलएंडटी 1.27, एचडीएफसी बैंक 1.20, टाटा मोटर्स 1.19, इंफोसिस 1.16, भेल 1.15, एसबीआई 1.02, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.58, ओएनजीसी 0.56, आईटीसी 0.42 और आईसीआईसीआई बैंक 0.11 प्रतिशत शामिल रहीं।

नुकसान उठाने वाली कंपनियों में वेदांता लिमिटेड 5.43 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.87, हिंडाल्को 3.54, रेड्डीज लैब 2.67, सन फार्मा 1.21, भारती एयरटैल 1.19, बजाज ऑटो 1.06, सिप्ला 0.89, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.87, हीरो मोटोकॉर्प 0.81, विप्रो 0.80, ल्युपिन 0.77, एक्सिस बैंक 0.56, गेल 0.46, एनटीपीसी 0.08 और टीसीएस 0.01 प्रतिशत शामिल हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें