फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिका 16,400 अरब डॉलर की उधारी सीमा पर

अमेरिका 16,400 अरब डॉलर की उधारी सीमा पर

अमेरिकी वित्त मंत्री टिमोथी गेथनर ने सोमवार को कांग्रेस को सूचित किया कि अमेरिका 16,400 अरब डॉलर की अपनी उधारी सीमा पर पहुंच चुका...

अमेरिका 16,400 अरब डॉलर की उधारी सीमा पर
Tue, 01 Jan 2013 12:46 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी वित्त मंत्री टिमोथी गेथनर ने सोमवार को कांग्रेस को सूचित किया कि अमेरिका 16,400 अरब डॉलर की अपनी उधारी सीमा पर पहुंच चुका है, जिसके चलते सरकार को भुगतान में चूक से बचने के लिए असाधारण उपाय करने को बाध्य होना पड़ रहा है।
   
कांग्रेस के नेता को लिखे एक पत्र में गेथनर ने कहा कि वित्त विभाग ने भुगतान में चूक से बचने के लिए असाधारण उपाय करने शुरू कर दिए हैं। विभाग ऋण निर्गम स्थगन अवधि की शुरुआत कर रहा है।
   
उन्होंने कहा कि वित्त विभाग ने कुछ सरकारी सेवानिवृत्ति कोषों में निवेश स्थगित कर दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें