फोटो गैलरी

Hindi NewsWithout subsidized LPG cylinder Rs 23.50 cheaper

बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 23 रुपये 50 पैसे हुआ सस्ता, पेट्रोल और डीजल के दाम भी घटे

बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की दर शुक्रवार को 23.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटा दी गई। सब्सिडी वाले सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद उपभोक्ताओं को बाजार दर पर बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर लेना होता है।...

बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 23 रुपये 50 पैसे हुआ सस्ता, पेट्रोल और डीजल के दाम भी घटे
एजेंसीSat, 01 Aug 2015 12:55 AM
ऐप पर पढ़ें

बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की दर शुक्रवार को 23.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटा दी गई। सब्सिडी वाले सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद उपभोक्ताओं को बाजार दर पर बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर लेना होता है। वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम भी घट गए हैं। पेट्रोल 2 रुपये 43 पैसे और डीजल 3 रुपये 60 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

इंडियन आयल कारपोरेशन ने कहा कि दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की दर घटाकर 585 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है जो वर्तमान में 608.50 रुपये प्रति सिलेंडर है। संशोधित दर शनिवार से प्रभावी होगी।

इस बीच तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए हैं। पेट्रोल के दामों में 2.43 व डीजल में 3.60 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है। वहीं, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी 23.50 पैसे घटाए गए हैं। नई कीमतें शुक्रवार आधी रात से लागू होंगी।

कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 64.47 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं, डीजल 46.12 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। इनमें वैट भी शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें