फोटो गैलरी

Hindi Newsताज मानसिंह होटल की इमारत की नीलामी टली

ताज मानसिंह होटल की इमारत की नीलामी टली

टाटा समूह की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लि (आईएचसीएल) को राजधानी का ताजमान सिंह होटल चलाने के लिए तीन माह का और समय मिल गया है क्योंकि नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) इस होटल की इमारत की नीलामी...

ताज मानसिंह होटल की इमारत की नीलामी टली
एजेंसीSat, 13 Jun 2015 08:55 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा समूह की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लि (आईएचसीएल) को राजधानी का ताजमान सिंह होटल चलाने के लिए तीन माह का और समय मिल गया है क्योंकि नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) इस होटल की इमारत की नीलामी अब सितंबर तक पूरा करने की योजना बना रही है।

दिल्ली की इस जानी पहचानी इमारत पर आईएचसीएल के पट्टे की अवधि पिछली बार 25 मार्च को बढ़ाई गयी थी। बढ़ी हुई अवधि 30 जून को पूरा होने वाली है। इसे बढ़ा कर अब 30 सितंबर कर दिया गया है। इस मुद्दे को कल एनडीएमसी की एक विशेष बैठक में रखा गया था। इस बैठक में इस नगर निकाय के नये चेयरमैन नरेश कुमार ने अपने पद की शपथ ली।

ताज मानसिंह होटल की इमारत एनडीएमसी की है। इसे टाटा समूह की होटल कंपनी को 33 साल के पट्टे पर दिया गया था। मूल पट्टे की मियाद 2011 में खत्म हो गई और तब से विभिन्न कारणों से सात बार उसका पट्टा बढ़ाया जा चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें