फोटो गैलरी

Hindi NewsSensex ends 517 points up at 26,231

बाजार ने लगाई लंबी छलांग, सेंसेक्स 517 अंक उछला

फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में सितंबर से वृद्धि होने की संभावना कम होने से उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली की बदौलत विदेशी बाजारों में आई तेजी के सहारे सेंसेक्स 517 अंक और निफ्टी 157 अंक उछल...

बाजार ने लगाई लंबी छलांग, सेंसेक्स 517 अंक उछला
एजेंसीThu, 27 Aug 2015 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में सितंबर से वृद्धि होने की संभावना कम होने से उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली की बदौलत विदेशी बाजारों में आई तेजी के सहारे सेंसेक्स 517 अंक और निफ्टी 157 अंक उछल गया।

इस सप्ताह करीब 1942 अंक की भारी गिरावट का दबाव झेल रहा बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले दो सप्ताह की सबसे बड़ी एकदिनी  516.53 अंक की तेजी लेकर 26 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 26231.19 अंक चला गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 157.10 अंक की छलांग लगाकर 7900 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 7948.95 अंक पर बंद हुआ।

फेडरल रिजर्व के न्यूयॉर्क कार्यालय के अध्यक्ष विलियम डुडली ने कहा कि सोमवार को अचानक दुनिया के सभी शेयर बाजारों के धराशायी होने को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी केंद्रीय बैंक यह सोच सकता है कि अभी ब्याज दरें बढ़ाने का उचित समय नहीं है। इससे विदेशी बाजारों के प्रति निवेशकों का भरोसा बढ़ा और जोरदार लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार भी छलांग लगाने में सफल रहे।

विदेशी बाजारों में तेजी रही। ब्रिटेन का एफटीएसई 2.30 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.08 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 3.60 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.79 प्रतिशत और भारी गिरावट से उबरकर चीन का शंघाई कंपोजिट 5.40 प्रतिशत उछल गया।

बीएसई में कुल 2775 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें मजबूत लिवाली के सहारे 2000 बढ़त में और 678 गिरावट पर रहे जबकि 97 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कुल 1319 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1111 फायदे में और 182 नुकसान में रहे जबकि 26 में स्थिरता रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें