फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स ने लगाई 321 अंक की छलांग

सेंसेक्स ने लगाई 321 अंक की छलांग

बाजारों के लिए सोमवार को दिवाली वाले सप्ताह की शुरुआत शानदार तरीके से हुई। नरेंद्र मोदी सरकार के ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के फैसलों तथा राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद...

सेंसेक्स ने लगाई 321 अंक की छलांग
एजेंसीMon, 20 Oct 2014 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

बाजारों के लिए सोमवार को दिवाली वाले सप्ताह की शुरुआत शानदार तरीके से हुई। नरेंद्र मोदी सरकार के ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के फैसलों तथा राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 321.32 अंक की छलांग के साथ 26,429.85 अंक पर पहुंच गया।

इसके अलावा विदेशी बाजारों के सकारात्मक संकेतों से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। डालर के मुकाबले रुपया भी मजबूत होकर 61.30 प्रति डालर के स्तर पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 321.32 अंक या 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,429.85 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 26,517.90 अंक भी छुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 109.19 अंक मजबूत हुआ था। नौ अक्तूबर के बाद यह सेंसेक्स की सबसे बड़ी तेजी है। उस दिन सेंसेक्स 390.49 अंक चढ़ा था।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी एक समय 7,900 अंक के स्तर को पारकर 7,905.50 अंक पर पहुंच गया। अंत में यह 99.70 अंक या 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 7,879.40 अंक पर बंद हुआ। रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन के बाद अब और सुधारों की उम्मीद बंधी है। पिछले दो दिन में सरकार ने जो सुधारात्मक कदम उठाए हैं, उससे भी बाजार धारणा मजबूत हुई।

डीजल को नियंत्रणमुक्त करने के फैसले के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों बीपीसीएल, एचपीसीएल व इंडियन आयल के शेयर आज 7.38 फीसदी तक चढ़ गए। हालांकि इस रख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.39 प्रतिशत टूट गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें