फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत का विदेशी पूंजी भंडार 1.6 अरब डॉलर बढ़ा

भारत का विदेशी पूंजी भंडार 1.6 अरब डॉलर बढ़ा

देश का विदेशी पूंजी भंडार 3 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में 1.6275 अरब डॉलर बढ़कर 343.0056 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 21,462 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी...

भारत का विदेशी पूंजी भंडार 1.6 अरब डॉलर बढ़ा
एजेंसीSat, 11 Apr 2015 10:17 AM
ऐप पर पढ़ें

देश का विदेशी पूंजी भंडार 3 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में 1.6275 अरब डॉलर बढ़कर 343.0056 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 21,462 अरब रुपये के बराबर है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 2.4044 अरब डॉलर बढ़कर 318.6427 अरब डॉलर हो गया, जो 19,937.2 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 79.9 करोड़ डॉलर घटकर 19.038 अरब डॉलर रहा, जो 1,191.6 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1.67 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.0215 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 251.7 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 54 लाख डॉलर बढ़कर 1.3034 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 81.5 अरब रुपये के बराबर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें