फोटो गैलरी

Hindi News30 माह के निचले स्तर पर खुदरा मुद्रास्फीति

30 माह के निचले स्तर पर खुदरा मुद्रास्फीति

खुदरा मुद्रास्फीति जून में घटकर 7.31 प्रतिशत पर आ गई है, जो इसका 30 माह का निचला स्तर है। सब्जियां, मोटे अनाज व मांस आदि खाद्य वस्तुओं के दाम घटने से खुदरा मुद्रास्फीति घटी है।...

30 माह के निचले स्तर पर खुदरा मुद्रास्फीति
एजेंसीMon, 14 Jul 2014 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

खुदरा मुद्रास्फीति जून में घटकर 7.31 प्रतिशत पर आ गई है, जो इसका 30 माह का निचला स्तर है। सब्जियां, मोटे अनाज व मांस आदि खाद्य वस्तुओं के दाम घटने से खुदरा मुद्रास्फीति घटी है।
     
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति मई में 8.28 प्रतिशत पर थी। इससे पहले जनवरी, 2012 में यह 7.65 प्रतिशत के स्तर पर थी। उसी महीने से सरकार ने आंकड़े प्रतिशत में जारी करने शुरू किए थे। सरकार द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार जून में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 7.97 प्रतिशत पर आ गई, जो मई में 9.56 प्रतिशत पर थी।
    
समीक्षाधीन महीने में सब्जियों के दाम 8.73 प्रतिशत उंचे थे। मई में सब्जियां 15.27 प्रतिशत महंगी थीं। मोटे अनाज व इनके उत्पादों की महंगाई जून में घटकर 7.6 प्रतिशत रह गई, जो एक माह पहले 8.81 प्रतिशत पर थी। अंडा, मछली व मांस जून में 8.27 प्रतिशत महंगे थे, जबकि मई में इनकी महंगाई का आंकड़ा 10.11 प्रतिशत था।
    
दूध व दूध उत्पादों की महंगाई जून में 11.06 प्रतिशत थी। आंकड़ों के अनुसार मई में यह 11.28 प्रतिशत पर थी। खाद्य व पेय पदार्थ खंड की महंगाई जून में घटकर 7.9 प्रतिशत रह गई, जो मई में 9.4 प्रतिशत पर थी।
     
ईंधन व बिजली की महंगाई जून में घटकर 4.58 प्रतिशत रह गई, जो मई में 5.07 प्रतिशत उंचे थे। फलों की महंगाई जून में घटकर 20.64 प्रतिशत रह गई जो इससे पिछले महीने 23.17 प्रतिशत थी। तेल एवं वास वर्ग की महंगाई जून में 0.35 प्रतिशत थी। मई में इनके दाम 0.91 प्रतिशत उंचे थे। आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण व शहरों क्षेत्रों के लिए मुद्रास्फीति जून में 7.72 प्रतिशत व 6.82 प्रतिशत रही। मई में यह 8.86 प्रतिशत व 7.55 प्रतिशत थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें