फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत, मॉरीशस में हुआ स्टॉक एक्सचेंज समझौता

भारत, मॉरीशस में हुआ स्टॉक एक्सचेंज समझौता

भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और मॉरीशस के स्टॉक एक्सचेंज ऑफ मॉरीशस ने आपसी सहयोग के लिए एक सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। यह जानकारी गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई। बयान में...

भारत, मॉरीशस में हुआ स्टॉक एक्सचेंज समझौता
एजेंसीThu, 03 Sep 2015 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और मॉरीशस के स्टॉक एक्सचेंज ऑफ मॉरीशस ने आपसी सहयोग के लिए एक सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। यह जानकारी गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।

बयान में कहा गया है कि आपसी सहयोग के दायरे में शिक्षा, प्रशिक्षण और जानकारी हस्तांतरण, उत्पाद विकास और सूचकांक का निर्माण, निगरानी आएंगे। मॉरीशस भारत का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार है। एनएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्णन ने कहा, 'हम मॉरीशस वित्तीय बाजार के विकास के लिए एसईएम के साथ साझेदारी कर काफी खुश हैं।'

उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों का लंबे समय में देश और उसके लोगों को लाभ मिलता है। एसईएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील बेनीमधु ने कहा कि इससे मॉरीशस और एसईएम की अफ्रीका में निवेश करने के लिए गढ़ के रूप में आकर्षण और बढ़ जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें