फोटो गैलरी

Hindi Newsहैकिंग प्रतियोगिता में 27 लाख डॉलर देगी गूगल

हैकिंग प्रतियोगिता में 27 लाख डॉलर देगी गूगल

सर्च इंजन गूगल उन अनुसंधानकर्ताओं को 27 लाख डॉलर की पेशकश करेगी, जो उसके ब्राउजर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम क्रोम ओएस को हैक कर सकें। कंपनी ने यह पेशकश इस साल मार्च में होने वाली प्वनियम हैकिंग...

हैकिंग प्रतियोगिता में 27 लाख डॉलर देगी गूगल
एजेंसीSun, 26 Jan 2014 02:57 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्च इंजन गूगल उन अनुसंधानकर्ताओं को 27 लाख डॉलर की पेशकश करेगी, जो उसके ब्राउजर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम क्रोम ओएस को हैक कर सकें।

कंपनी ने यह पेशकश इस साल मार्च में होने वाली प्वनियम हैकिंग प्रतियोगिता के तहत की है। गूगल ने एक ब्लॉग में लिखा है कि क्रोमियम के लिए सुरक्षा बहुत मायने रखती है इसीलिए हम सुरक्षा विशेषज्ञों से सीखने के लिए नियमित रूप से प्रतियोगिता करवाते हैं।

प्वनियम जैसी प्रतियोगिता से क्रोमियम और अधिक सुरक्षित होगा। इस साल प्वनियम-4 वैंकूवर, कनाडा में होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें