फोटो गैलरी

Hindi Newsटैबलेट, स्मार्ट टीवी पर शैक्षणिक सामग्री की पेशकश करेगी सैमसंग

टैबलेट, स्मार्ट टीवी पर शैक्षणिक सामग्री की पेशकश करेगी सैमसंग

इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को कहा कि वह स्कूली विद्यार्थियों व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को टैबलेट, स्मार्ट टीवी के जरिए शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराएगी। इसके लिए उपयोक्ताओं...

टैबलेट, स्मार्ट टीवी पर शैक्षणिक सामग्री की पेशकश करेगी सैमसंग
एजेंसीTue, 02 Sep 2014 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को कहा कि वह स्कूली विद्यार्थियों व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को टैबलेट, स्मार्ट टीवी के जरिए शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराएगी। इसके लिए उपयोक्ताओं को एंड्रायड प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और वे सीबीएसई बोर्ड के लिए कक्षा 1 से 12वीं तक की सामग्री खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 2000 रुपये से 4000 रुपये है।

सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स के निदेशक (मीडिया सोल्यूशंस सेंटर) तरुण मलिक ने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री के समावेषी शिक्षा के दृष्टिकोण के अनुरूप है। प्रौद्योगिकी इस क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि कंपनी निजी स्कूलों के 3.6 करोड़ से अधिक विद्यार्थियों को लक्ष्य बनाकर चल रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी आईसीएसई जैसे अन्य बोर्ड के लिए भी पाठ्य सामग्री की पेशकश करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें